मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अरबाज खान (Arbaaz Khan) के बेटे अरहान खान (Arhaan Khan) आज अपना 22वां जन्मदिन मना रहे हैं. अपने बेटे के जन्मदिन के मौके पर मलाइका ने एक खास पोस्ट शेयर किया है और अरहान को जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने अपने साथ अरहान की बचपन की फोटो शेयर की है.
दरअसल, मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम पर अरहान के लिए एक खास बर्थडे पोस्ट किया है. उन्होंने अरहान की चार अनसीन तस्वीरें शेयर की हैं. पहली फोटो में मलाइका अपने बेटे अरहान को गोद में लिए हुए हैं. इसमें अरहान काफी छोटे दिख रहे हैं और दोनों मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं. वहीं, दूसरी फोटो में मलाइका और अरहान बातें करते हुए नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Malaika Arora पर टूटा दुखों का पहाड़, पिता ने की खुदकुशी
मलाइका ने दी बेटे को जन्मदिन पर शुभकामनाएं
तीसरी फोटो में अरहान स्विमिंग पूल में और इसके साथ एक और फोटो है, जिसमें मलाइका ने अरहान को गोद में लिया है. इस दौरान अरहान की उम्र काफी कम है. वहीं, आखिरी फोटो में अरहान अपने डॉग के साथ दिख रहे हैं. इन फोटोज को शेयर करते हुए मलाइका ने कैप्शन में लिखा- जन्मदिन मुबारक हो मेरे बेटे, मां तुम्हें सबसे ज्यादा प्यार करती है.
यह भी पढ़ें- Arjun Kapoor थे इस हसीना के दीवाने, दो साल तक किया डेट, Malaika Arora से था खास कनेक्शन
सेलेब्स ने किया अरहान को बर्थडे विश
मलाइका के इस पोस्ट के बाद कई सेलेब्स ने भी अरहान को बर्थडे विश किया है. चंकी पांडे, शिबानी अख्तर, संजय कपूर, सोफी चौधरी, सबा पटौदी और श्वेता बच्चन ने अरहान को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.
19 साल में हो गया था मलाइका अरबाज का तलाक
आपको बता दें कि मलाइका अरोड़ा ने साल 1998 में अरबाज खान संग शादी की थी. शादी के चार साल बाद कपल ने अपने बेटे अरहान का स्वागत किया था. साल 2002 में अरहान का जन्म हुआ था. शादी के 19 साल बाद यानी कि 2017 में अरबाज और मलाइका का तलाक हो गया था. उसके बाद 2024 में अरबाज ने शूरा खान से दूसरी शादी की. वहीं, दूसरी ओर मलाइका एक्टर अर्जुन कपूर को डेट कर रही थीं, लेकिन हाल ही में कपल का ब्रेकअप हुआ है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Malaika Arora ने बेटे Arhaan Khan के 22वें जन्मदिन पर लुटाया प्यार, बचपन की फोटो शेयर कर दी शुभकामनाएं