अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपने ब्रेकअप को लेकर चर्चा में है. दरअसल, बीते दिनों अर्जुन कपूर ने अपनी फिल्म सिंघम अगेन के प्रमोशन के दौरान मलाइका अरोड़ा से ब्रेकअप की पुष्टि की थी. हालांकि इसको लेकर एक्ट्रेस ने कुछ भी रिएक्ट नहीं किया था. लेकिन अब उन्होंने अब अपना रिलेशनशिप स्टेटस बताया है.
दरअसल, सोमवार 25 नवंबर को मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम पर पर अपने रिश्ते के स्टेटस के बारे में खुलासा किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक फोटो शेयर की है. जिसमें लिखा है, ''अभी मेरा स्टेटस है. जिसमें तीन ऑप्शन थे. रिलेशनशिप, सिंगल और हीहीही. इस पोस्ट में हीहीही ऑप्शन पर मार्क किया गया था. हालांकि एक्ट्रेस ने अपने इस पोस्ट में और कुछ भी एड नहीं किया है''. उन्होंने खुश रहने के बारे में भी एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें लिखा था, '' मूर्ख बनो, आजाद रहो, तुम जैसे हो वैसे रहो, अमेजिंग बने. खुश रहने के अलावा कुछ भी होने के लिए लाइफ बहुत छोटी है.
यह भी पढ़ें- Arjun Kapoor थे इस हसीना के दीवाने, दो साल तक किया डेट, Malaika Arora से था खास कनेक्शन
अर्जुन ने सिंगल होने की पुष्टि की
बता दें कि यह अर्जुन कपूर ने सिंघम अगेन के प्रमोशन के दौरान कहा था कि वह सिंगल है. उन्होंने शिवाजी पार्क में राजनेता राज ठाकरे की आयोजि दिवाली पार्टी में भाग लिया था. जैसे ही भीड़ ने मलाइका का नाम चिल्लाना शुरू किया, वैसे ही अर्जुन ने कहा कि, नहीं अभी मैं सिंगल हूं, रिलेक्स करो.
यह भी पढ़ें- Arjun Kapoor ने किया Malaika Arora से ब्रेकअप! Singham Again की रिलीज से पहले खुलेआम कही ये बात
2018 से मलाइका को डेट कर रहे अर्जुन
अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा ने 2018 में एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था. दोनों अक्सर ही अपने इंस्टाग्राम पर रोमांटिक फोटोज शेयर करते रहते थे. वहीं, इसी साल एक सूत्र ने पिंकविला से बाक करते हुए कहा था कि, '' मलाइका और अर्जुन के बीच बहुत खास रिश्ता था और वे दोनों एक दूसरे के दिलों में खास जगह बनाए रखेंगे. हालांकि उन्होंने अब अलग होने का फैसला कर लिया है और इस मामले में चुप्पी बनाए रखेंगे. वे किसी को भी अपने रिश्ते में लाना नहीं चाहते. बता दें कि मलाइका के पिता की मौत के बाद अर्जुन कपूर उनसे मिलने पहुंचे थे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Arjun Kapoor संग ब्रेकअप के बाद Malaika Arora ने बताया अपना रिलेशनशिप स्टेटस, शेयर किया पोस्ट