डीएनए हिंदी: शाहरुख खान और मलाइका अरोड़ा के फेमस सॉन्ग छैय्या-छैय्या को 24 साल हो गए हैं. मणिरत्नम.की फिल्म दिल से का ये गाना बॉलीवुड के सबसे फेमस गानों में से एक है. सपना अवस्थी और सुखविंदर सिंह की आवाज और ए.आर. रहमान के म्यूजिक ने इस गाने में चार चांद लगा दिए थे. इसी बीच बॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने इस गाने को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान गाने की शूटिंग के अनुभव को याद किया और बताया कि शाहरुख खान शूटिंग के दौरान काफी डरे हुए थे.
दरअसल हाल ही में बॉलीवुड बबल से बातचीत में मलाइका अरोड़ा ने छैय्या-छैय्या गाने की शूटिंग के अनुभव को शेयर किया. एक्ट्रेस ने बताया कि शाहरुख खान शूटिंग के दौरान काफी चिंतित थे. किंग खान को डर था कि कहीं मलाइका 'ट्रेन से उड़ ना जाएं. शाहरुख को चिंता थी तो उनकी सुरक्षा के लिए हार्नेस का उपयोग करके एक्ट्रेस को ट्रेन से बांध दिया गया था. गाने में केवल शाहरुख और मलाइका ही नहीं बल्कि अन्य बैकग्राउंड डांसर्स को पर्याप्त सुरक्षा दी गई थी.
इससे पहले, 2017 के एक इंटरव्यू के दौरान, शाहरुख खान ने छैया छैय्या की शूटिंग के बारे में बात की थी, और कहा था कि चलती ट्रेन में फिल्म करना 'बहुत डरावना' था. उन्होंने खुलासा किया था कि गाने की शूटिंग के दौरान डांसर्स की सुरक्षा के लिए ट्रेन से उन्हें बांध दिया गया था. शाहरुख ने कहा था कि डांस सीक्वेंस में कूदने और चक्कर लगाने के कारण उन्हें ढीला छोड़ दिया गया था.
ये भी पढ़ें: Malaika Arora जिम आउटफिट में हुईं Oops Moment की शिकार? कैमरे के सामने ठीक करने पड़े कपड़े
शाहरुख खान-स्टारर दिल से में कई गाने थे जिनमें से छैया छैया सबसे फेमस हुआ था. छैय्या छैया को सुखविंदर सिंह और सपना अवस्थी ने गाया था और फराह खान ने कोरियोग्राफ किया था. फराह को उस साल इस गाने के लिए सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफी का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था.
ये भी पढ़ें: Arjun Kapoor से शादी नहीं करना चाहतीं Malaika Arora? मीडिया के सवालों पर तोड़ी चुप्पी
वहीं मलाइका जल्द ही शो 'मूविंग इन विद मलाइका' में नजर आने वाली हैं. ये शो 5 दिसंबर से Disney+ Hotstar पर शुरू होगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Malaika Arora ने 'छैय्या छैय्या' सॉन्ग को लेकर किया बड़ा खुलासा, बताया किस वजह से परेशान थे किंग खान