डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) इंडस्ट्री की सबसे स्टाइलिश और फिट स्टार्स में गिनी जाती हैं. वो सबसे ज्यादा अपने जिम आउटफिट्स (Gym Outfit) को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. वहीं, हाल ही में मलाइका अपने एक ऐसे ही आउटफिट की वजह से सुर्खियों में आ गई हैं. उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो जिम शॉर्ट्स में बेहद असहज दिख रही हैं और इस परेशानी में उन्होंने कैमरे के सामने कुथ ऐसा कर दिया जिसकी वजह से वो ऊप्स मोमेंट (Oops Moment) की शिकार हो गईं. मलाइका का ये वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.

Malaika Arora Gym Look

दरअसल, हाल ही में मलाइका को पपराजी ने जिम के बाहर स्पॉट किया. इस दौरान वो यलो रंग का टैंक टॉप पहने और मैचिंग शॉर्ट्स पहने दिखाई दीं. उन्होंने अपने इस आउटफिट के साथ एक पोलो कैप भी पहन रखी थी. मैच करती हुई चप्पल पहने और हाथ में पानी की बोतल और फोन लिए मलाइका जैसे पपराजी के सामने आईं. वहीं, वो अपनी योगा क्लासेस की तरफ जा ही रही थीं कि अचानक वो अपने शॉर्ट्स को लेकर असहज हो गईं और हाथ लगाकर चेक करती दिखाई दीं. उनका ये ऊप्स मोमेंट कैमरे में कैद हो गया.

ये भी पढ़ें- Arjun Kapoor से शादी नहीं करना चाहतीं Malaika Arora? मीडिया के सवालों पर तोड़ी चुप्पी

Fans Going Crazy

मलाइका का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहां एक तरफ लोगों को उनका लुक खूब भा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ कई लोगों ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश भी की है. इससे पहले जिम आउटफिट में मलाइका की चाल को लेकर भी खूब चर्चाएं रह चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- Arjun-Malaika डांस फ्लोर पर हुए रोमांटिक, किलर डांस से लूट ली महफिल, देखें Video 

Celebs On Her Gym Outfit Walk

कई सेलेब्रिटीज भी उनकी चाल को 'डक वॉक' का नाम देकर उनका मजाक उड़ाते नजर आए हैं. हालांकि, मलाइका सोशल मीडिया पर मौजूद ट्रोल्स को इग्नोर करना ही पसंद करती हैं और मजाक को हल्के अंदाज में ही लेती हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
malaika arora oops moment caught on camera in yellow gym outfit actress look uncomfortable in shorts
Short Title
Malaika Arora जिम आउटफिट में हुईं Oops Moment की शिकार? वीडियो में ठीक किए कपड़े
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Malaika Arora Oops Moment
Caption

Malaika Arora Oops Moment: मलाइका अरोड़ा ऊप्स मोमेंट

Date updated
Date published
Home Title

Malaika Arora जिम आउटफिट में हुईं Oops Moment की शिकार? कैमरे के सामने ठीक करने पड़े कपड़े