डीएनए हिंदी: मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) इन दिनों अपने शो 'मूविंग इन विद मलाइका' (Moving in with Malaika) को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. इस शो से एक्ट्रेस ने अपना OTT डेब्यू किया है. मलाइका इस दौरान अपनी जिंदगी से जुड़े कई राज और बातें करती हुई दिखाई देती हैं. इसी बीच हाल ही में शो के नए एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में करण जौहर से लेकर टैरेंस लुईस (Terence Lewis) और एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) भी नजर आए. इसी दौरान कुछ ऐसा हो जाता है जिससे नोरा बीच मीटिंग में ही उठकर चली जाती हैं.
दरअसल मलाइका अरोड़ा के शो 'मूविंग इन विद मलाइका' के आने वाले एपिसोड में डांस डीवा नोरा फतेही भी नजर आने वाली हैं. इसका एक प्रोमो वीडियो भी सामने आया जिसमें नोरा और मलाइका को साथ में डांस करते देखा गया. मलाइका और नोरा के साथ जाने-माने कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस भी इसमें नजर आए. टेरेंस उनके साथ डांस सीक्वेंस पर चर्चा करते हुए दिखे और जब वो नोरा को 'छैंया छैंया' पर डांस करने के लिए कहते हैं, तो वो नाराज हो जाती हैं और मीटिंग से चली जाती हैं. शो के वीडियो में देखा जा सकता है कि मलाइका, नोरा को 'ब्लो हॉट ब्लो कोल्ड' किस्म की इंसान कहती हैं.
ये भी पढ़ें: Malaika Arora ने 'छैय्या छैय्या' सॉन्ग को लेकर किया बड़ा खुलासा, बताया किस वजह से परेशान थे Shahrukh Khan
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि नोरा फतेही बातचीत के बीच में कहती हैं कि उनकी भी कुछ इज्जत है और इतना कहकर वो उठकर जाती हुई नजर आती हैं. इसके बाद टेरेंस लुईस उन्हें मनाने पहुंचते हैं. मूविंग इन मलाइका अरोड़ा का ये प्रोमो वीडियो इसी कारण चर्चा में है.
ये भी पढ़ें: Nora Fatehi को Terence Lewis ने गलत तरीके से छुआ? कोरियोग्राफर बोले- मुझे गालियां दीं...
अब इन दोनों के बीच वाकई गंभीर लड़ाई हुई या ये सब बस शो के लिए है, ये तो आने वाले एपिसोड को देखकर मालूम चल जाएगा. हालांकि दोनों डांसिंग डीवा को एक साथ देखना फैंस के लिए एक ट्रीट के तौर पर होने वाला है.
लोगों ने किया शो को ट्रोल
शो का प्रोमो देख कई लोग इससे नाखुश हैं क्योंकि काफी लोगों को ये नकली लग रहा था. एक यूजर ने लिख 'हमें स्क्रिप्टेड सामान मत दिखाओ. इसे असली बनाए रखें! वैसे भी दो खूबसूरत और हॉट महिलाएं के अच्छे संबंध नहीं हो सकते हैं.' दूसरे ने कहा 'ओवरएक्टिंग है.' एक और शख्स ने कहा, 'इतना स्क्रिप्टेड और नकली लग रहा है.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Malaika Arora ने की नोरा फतेही की बेइज्जती, एक्ट्रेस की ये बात सुन हुईं खफा!