सुपरहिट फिल्म मैंने प्यार किया से बॉलीवुड में शानदार डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस भाग्यश्री (Bhagyashree) को लेकर परेशान करने वाली खबर आ रही है. 56 साल की एक्ट्रेस के साथ बड़ा हादसा हो गया है जिसके चलते उनके माथे पर गहरी चोट आई है. भाग्यश्री को घटना के बाद तुरंत अस्पताल (Bhagyashree accident) में भर्ती करायया गया, जहां उनकी सर्जरी हुई है. एक्ट्रेस की फोटो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं. फैंस इससे काफी परेशान हो गए हैं.
विरल भयानी ने भाग्यश्री की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वो अस्पताल के बिस्तर पर लेटी हुई नजर आ रही हैं. उनके माथे पर गंभीर चोट लगी हुई है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया कि 'सिनेमा की सदाबहार सुंदरी भाग्यश्री को हाल ही में पिकलबॉल खेलते समय माथे पर गहरा घाव हो गया. उनकी सर्जरी हुई और माथे पर 13 टांके आए! हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं.'
ये भी पढ़ें: रियल लाइफ पति के साथ रोमांटिक हुईं Salman Khan की 'सुमन'
फिलहाल एक्ट्रेस ने इस हादसे को लेकर कोई पोस्ट शेयर नहीं किया है. फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा 'गेट वेल सून' एक और ने लिखा 'नजर सच्ची में लगती है'.
बता दें कि भाग्यश्री एक मराठी परिवार से संबंध रखती हैं. वह महाराष्ट्र के सांगली राजघराने की बेटी हैं. 1987 में आए टीवी शो कच्ची धूप से एक्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने सलमान खान के साथ फिल्म मैंने प्यार किया में काम किया था. यह फिल्म साल 1989 में आई थी और बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. इस फिल्म से भाग्यश्री ने धूम मचा दी थी. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Bhagyashree
Salman Khan की इस हीरोइन के साथ हुआ बड़ा हादसा, माथे पर लगी गहरी चोट, Photo देख फैंस हुए परेशान