महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) 90 के दशक की मोस्ट पॉपुलर ऐक्ट्रेस में से एक हैं. उन्होंने अपने करियर में कई शानदार फिल्में की हैं. महिमा ने बॉलीवुड में फिल्म परदेस से अपने करियर की शुरुआत की थी और इसमें वह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ नजर आईं थी. इस फिल्म में महिमा ने गंगा का रोल किया था और अपने इस किरदार से उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया था. फिल्म का निर्देशन सुभाष घई (Subhash Ghai) ने किया था. वहीं, हाल ही में महिमा ने एक इंटरव्यू में निर्देशक सुभाष घई संग काम करने को लेकर अपना एक्सपीरियंस को शेयर किया है.
दरअसल, हाल ही में बॉलीवुड हंगामा के साथ बात करते हुए महिमा चौधरी ने कई खुलासे किए हैं. उन्होंने सुभाष घई को लेकर बात की है. साथ ही उन्होंने सुभाष घई पर कई आरोप भी लगाए हैं. उन्होंने कहा, '' मुझे मिस्टर सुभाष घई ने परेशान किया था. वह मुझे अदालत तक भी ले गए और चाहते थे कि मैं अपना पहला शो रद्द कर दूं. यह काफी स्ट्रेशिंग था. उन्होंने निर्माताओं को मैसेज भेज दिया था कि कोई भी मेरे साथ काम न करे. अगर आप 1998 या सिर्फ 1999 में ट्रेड गाइड पत्रिका के किसी अंक को उठाएंगे, तो उसमें उन्होंने एक विज्ञापन दिया था, जिसमें कहा गया था कि अगर कोई मेरे साथ काम करना चाहता है तो उस व्यक्ति को उनसे संपर्क करना होगा. वरना यह कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन होगा. हालांकि ऐसा कोई कॉन्ट्रैक्ट नहीं था, जिसमें कहा गया हो कि मुझे उनकी परमिशन लेनी होगी.
यह भी पढ़ें- डेब्यू फिल्म से स्टार बनी ये एक्ट्रेस, प्यार में मिला धोखा, कैंसर से जीती जंग
मनोज संग फिल्म करने वाली थीं महिमा
महिमा चौधरी ने खुलासा किया कि वह 1998 की फिल्म सत्या में मनोज बाजपेयी के साथ एक्टिंग करने वाली थीं, लेकिन बिना किसी जानकारी के उनकी जगह उर्मिला मातोंडकर को ले लिया गया. साइनिंग अमाउंट स्वीकार करने के बाद उन्हें मीडिया के जरिए से इस बात का पता चला. महिमा ने सत्या फिल्म को लेकर कहा, '' उन्हें मुझे या मेरे मैनेजर को इन्फॉर्म करने की भी कोशिश नहीं की थी. मुझे प्रेस से पता चला कि उन्होंने मेरे बिना ही शूटिंग शुरू कर दी थी.
यह भी पढ़ें- Mahima Chaudhary: टूटा दिल टूटी शादी और कैंसर की मार, पर्दे पर राज करने वाली एक्ट्रेस ने झेले थे तमाम दर्द
महिमा चौधरी का हुआ था एक्सीडेंट
1999 में महिमा चौधरी दिल क्या करे फिल्म की शूटिंग के दौरान एक कार दुर्घटना में घायल हो गई थी, जिसमें उनके चेहरे पर कांच लगी थी और उनके चेहरे को वापस से ठीक करने के लिए सर्जरी की गई थी. उन्होंने 2006 में बिजनेसमैन बॉबी मुखर्जी से शादी की थी और 2007 में कपल की बेटी एरियाना ने जन्म दिया. हालांकि कुछ कारणों से 2013 में कपल का तलाक हो गया. काम को लेकर बात करें वह हाल ही में जी5 की फिल्म द सिग्नेचर में अनुपम खेर के साथ नजर आईं. इसके अलावा वह कंगना रनौत स्टारर फिल्म इमरजेंसी में भी दिखाई दी थीं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Mahima Chaudhry, Subhash Ghai
Mahima Chaudhry ने Subhash Ghai पर लगाए थे आरोप, डायरेक्टर की इस हरकत से नाराज हुईं थी एक्ट्रेस