डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) से लड़ रही हैं. कैंसर का इलाज करा रही एक्ट्रेस का लुक पूरी तरह से बदल गया है. हाल ही में अनुपम खेर (Anupam Kher) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें महिमा को पहचानना मुश्किल हो रहा है. वीडियो की शुरुआत में अनुपम खेर महिमा से सवाल करते हैं, तब एक्ट्रेस अपने अनुभव साझा करती हैं.हालांकि ये पहली बार नहीं है जब एक्ट्रेस को अपनी जिंदगी में इतना कुछ सहना पड़ा है. उनकी जिंदगी उलझनों से भरी रही है.
शादी के 7 साल बाद हुआ तलाक
महिमा चौधरी ने बंगाली बिजनेस मैन बॉबी मुखर्जी से साल 2006 में शादी की थी और दोनों की एक बेटी भी है. 2013 में दोनों का तलाक हो गया. महिमा ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि उनकी शादीशुदी जिंदगी काफी मुश्किलों से भरी हुई थी. बॉबी मुखर्जी (Bobby Mukherji) से अलग होने के बाद वे अकेले अपनी बेटी की परवरिश कर रही हैं.
महिमा ने 2 बार झेला मिसकैरेज
एक इंटरव्यू में महिमा ने बताया था कि बेटी होने के बाद वो दूसरे बच्चे की भी उम्मीद कर रही थी पर उनका मिसकैरेज (Miscarriage) हो गया. एक बार फिर उन्हें मिसकैरेज झेलना पड़ा. उन्होंने बताया- वो दौर मेरे लिए काफी कठिन था. मेरे पति ने मेरा बिल्कुल साथ नहीं दिया. एक्ट्रेस के मुताबिक इस पूरे दौर में उनकी मां और बहन ने बहुत साथ दिया. तलाक के बाद से महिमा चौधरी अपनी बेटी की सिंगल मदर बनकर उसकी परवरिश कर रही हैं.
ये भी पढ़ें: Mahima Chaudhry की कॉपी हैं उनकी बेटी Ariana, PHOTOS देख लोग बोले- फ्यूचर एक्ट्रेस
इस टेनिस प्लेयर ने तोड़ा था दिल
शादी से पहले महिला चौधरी टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस (Leander Paes) के साथ रिलेशनशिप में थीं. वो दोनों करीब 6 साल रिलेशनशिप में रहे थे पर लिएंडर पेस ने उन्हें धोखा दे दिया था. खबरों की माने तो लिएंडर पेस ने रिया पिल्लई के लिए उन्हें धोखा दिया था. कुछ दिनों तक साथ रहने के बाद दोनों के रिश्ते में अनबन की खबर आने लगी. यही नहीं रिया पिल्लई ने लिएंडर पेस पर घरेलू हिंसा का भी आरोप लगाया था.
महिमा चौधरी का हुआ था भयानक कार एक्सीडेंट
महिमा चौधरी साल 1999 में फिल्म 'दिल क्या करे' की शूटिंग कर रही थीं, जब ट्रक से उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया था. इस एक्सीडेंट से उनका चेहरा बेहद खराब हो गया था. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनकी सर्जरी की गई और चेहरे से 67 कांच के टुकड़ों को निकाला गया था. इसके बाद जब उन्होंने उठकर आइने में अपना चेहरा देखा, तो उनके होश उड़ गए. उनके पूरे चहरे पर सिर्फ टांके नजर आ रहे थे.
ये भी पढ़ें: जब Mahima Chaudhry ने बयां किया भयावह हादसे का दर्द, चेहरे में घुस गए थे 67 कांच के टुकड़े
फिल्मी करियर की शुरुआत
महिमा ने अपने करियर की शुरुआत साल 1997 में सुभाष घई की फ़िल्म परदेस से की थी. इस फ़िल्म के लिए महिमा को फ़िल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था. इसके बाद महिमा ने दिल क्या करे, दाग, धड़कन, कुरुक्षेत्र, दिल है तुम्हारा, लज्जा, तेरे नाम, ओम जय जगदीश हरे जैसी कई फ़िल्मों में काम किया. हालांकि उनकी निजी जिंदगी काफी उलझनों भरी रही.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Mahima Chaudhry को सहनी पड़ी तमाम मुश्किलें, कैंसर जैसी बीमारी का भी डटकर किया सामना