डीएनए हिंदी: 'साहेब बीवी और गैंगस्टर' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस माही गिल (Mahie Gill) हाल ही में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं. बीते कुछ समय से ऐसी रिपोर्ट्स आ रही थीं कि एक्ट्रेस ने गुपचुप शादी रचा ली (Mahie Gill Confirmed Her Marriage) है. अपनी पर्सनल लाइफ को लंबे समय तक लाइम लाइट से दूर रखने के बाद अब एक्ट्रेस ने शादी का ऐलान खुलकर कर दिया है. एक्ट्रेस ने कंफर्म कर दिया है कि उनकी शादी हो चुकी है और एक्टर रवि केसर उनके पति हैं. उन्होंने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में शादी से जुड़ी डिटेल्स पर भी खुलासा किया है.
गोवा में बसाया घर
माही गिल की शादी को लेकर काफी समय से कयास लगाए जा रहे थे. वहीं, अब जाकर एक्ट्रेस ने शादी की खबरों की पुष्टि कर दी है. एक्ट्रेस ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान कहा है कि 'हां मैं उनके (रवि केसर) संग शादी कर चुकी हूं'. माही ने बताया कि वो केसर के साथ बीते 6 साल से रिलेशनशिप में रही हैं. बताया जा रहा है कि माही अपने पति और बेटी वेरोनिका के साथ गोवा में रह रही हैं. दोनों ने वहीं अपना संसार बसा लिया है और लाइमलाइट से दूर बने हुए हैं. हालांकि, माही अपनी बेटी के साथ फोटोज शेयर करती रहती हैं.
ये भी पढ़ें- Hansal Mehta ने 17 साल लिव-इन के बाद Safeena Husain से की शादी, चार बच्चों के पिता हैं फिल्ममेकर
कौन हैं माही गिल के दूसरे पति
बता दें कि ये माही की दूसरी शादी है. उन्होंने 17 साल की उम्र में पहली शादी की थी. हालांकि, ये शादी लंबे समय तक नहीं चल पाई और उनका तलाक हो गया था. वहीं, अब उन्होंने रवि केसर के साथ दूसरी शादी कर ली है. रवि बिजनेसमैन होने के साथ- साथ एक्टर भी हैं. रवि केसर ओटीटी प्रोजेक्ट्स में नजर आ चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने अमित धवन की शॉर्ट फिल्म 'मवाद' और डायरेक्टर सोहम शाह की वेब सीरीज 'फिक्सर' में भी काम किया है.
ये भी पढ़ें- Malaika Arora-Arjun Kapoor की शादी की डेट हुई लीक? नए ट्रेंड से होगा ये इवेंट
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Mahie Gill Wedding: एक्ट्रेस ने गुपचुप कर ली दूसरी शादी, अब जाकर पति पर किया खुलासा