डीएनए हिंदी: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) का एक पुराना वीडियो शेयर करते हुए डायरेक्टर पर निशाना साधा है. एक्ट्रेस ने दावा किया कि उनका असली नाम 'असलम' था, 'महेश' नहीं. कंगना ने फिल्म निर्माता के नाम को छिपाने के फैसले पर सवाल उठाया है. कंगना ने कहा कि चूंकि महेश भट्ट ने अपना नाम बदला है, इसलिए उन्हें अपने असली नाम से जाना चाहिए न कि किसी बदले हुए नाम से. रविवार को, कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर महेश भट्ट के एक कथित वीडियो सेगमेंट की एक सीरीज पोस्ट की है
कंगना ने लिखा, "महेश जी लापरवाही से और काव्यात्मक रूप से लोगों को हिंसा के लिए उकसा रहे हैं." उन्होंने आगे कहा, "मुझे बताया गया है कि उनका असली नाम असलम है... उन्होंने अपनी दूसरी पत्नी (सोनी राजदान) से शादी करने के लिए धर्म परिवर्तन किया."
ये भी पढ़ें - Hrithik Roshan ने सुनाई Kangana Ranaut संग अपनी लवस्टोरी... फोटो भी दिखाई, जानें किस सेलेब ने किया ये दावा
कंगना की तरफ से साझा की गई एक अन्य क्लिप के साथ महेश के नाम पर एक बयान भी था, जिसमें लिखा था, "उन्हें अपने असली नाम का उपयोग करना चाहिए, न कि धर्म परिवर्तन के बाद अपने नए नाम का."
इससे पहले कंगना रनौत ने गंगूबाई काठियावाड़ी की रिलीज के समय आलिया भट्ट को फटकार लगाई थी. अभिनेत्री ने लिखा, "इस शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये जलकर राख हो जाएंगे"
ये भी पढ़ें - Kangana Ranaut ने जिनसे सीखे थे एक्टिंग के गुण, अब उन्हीं को करने जा रही हैं डायरेक्ट
इस बीच पिछले दिनों कंगना की बहन रंगोली ने भी महेश भट्ट की पत्नी सोनी राजदान और उनकी अभिनेता बेटी आलिया भट्ट पर हमला बोला था और उन्हें "गैर-भारतीय" कहा. रंगोली ने ट्वीट्स की एक सीरीज में महेश भट्ट का जिक्र किया था, उन्होंने लिखा कि साल 2006 में 'वो लम्हे' की स्क्रीनिंग के दौरान 19 साल की कंगना पर "चप्पल" (चप्पल) फेंकने का आरोप लगाया और उन्हें घर भेज दिया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Mahesh Bhatt ने किया था धर्म परिवर्तन? Kangana Ranaut ने वीडियो शेयर कर खोली डायरेक्टर की पोल?