कंगना रनौत (Kangana Ranaut) स्टारर फिल्म इमरजेंसी (Emergency) 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. वहीं, गुरुवार को फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) शामिल हुए थे. फिल्म देखने के बाद उन्होंने इसकी जमकर तारीफ की है. वहीं, एएनआई ने कंगना रनौत और मुख्यमंत्री की कुछ तस्वीरें कैप्चर की हैं, जिसमें एक्ट्रेस अभिवादन करते हुए नजर आ रही हैं.
स्क्रीनिंग के बाद इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से देवेंद्र फडणवीस ने फिल्म को लेकर कहा, '' यह इंडियन इतिहास के उस समय का एक जरूरी डॉक्यूमेंटेशन है, जहां लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों को खत्म कर दिया गया था. संविधान का पालन नहीं किया गया था और लाखों नेताओं को जेलों में बंद कर दिया गया था. इमरजेंसी उस दौरान लोगों पर हुए अत्याचारों का एक अच्छे ढंग से पेश करती है.
यह भी पढ़ें- Emergency Review: इंदिरा गांधी के रोल में चमकीं Kangana Ranaut, आपातकाल के काले दिनों को किया उजागर, पढ़ें रिएक्शन
कंगना की तारीफ में सीएम ने कही ये बात
इसके अलावा सीएम ने भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार को निभाने के लिए कंगना रनौत की तारीफ की है. उन्होंने कहा, '' मैं इस किरदार को निभाने के लिए उन्हें बधाई देना चाहता हूं. फिल्म सिर्फ इमरजेंसी के बारे में नहीं है, बल्कि इससे पहले जो कुछ हुआ था, 1971 के वॉर के बारे में भी है और कई मायनों में यह दिवंगत प्रधानमंत्री की जीवन यात्रा को देखने जैसा है. यह एक इतिहास है भारत का जो हमें लोकतंभ को जीवित रखने के महत्व की याद दिलाती है.
🔸CM Devendra Fadnavis watches the special screening of the film 'Emergency' starring and directed by Kangana Ranaut along with Minister Mangal Prabhat Lodha and other MLAs
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) January 16, 2025
🔸मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांच्यासमवेत मंत्री मंगल प्रभात लोढा व इतर आमदार, कंगना रणौत अभिनीत आणि… pic.twitter.com/1Q5ro3GcqH
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी की इमरजेंसी की तारीफ
हाल ही में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी नागपुर में कंगना और अनुपम खेर की फिल्म इमरजेंसी की स्क्रीनिंग में शामिल हुए और इसकी तारीफ की थी.
यह भी पढ़ें- Salman Khan संग कैसा है Kangana Ranaut का रिश्ता, 'क्वीन' ने किया खुलासा
फिल्म में नजर आए ये कलाकार
कंगना रनौत ने इमरजेंसी में सिर्फ एक्टिंग ही नहीं बल्कि उन्होंने इसका निर्देशन और लेखन भी किया है. यह फिल्म प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के 1975 से 1977 तक यानी कि 21 महीने के लिए लगाए गए आपातकाल और उसके बाद के हालातों पर आधारित है. फिल्म में अनुपम खेर ने जयप्रकाश नारायण, श्रेयस तलपड़े ने अटल बिहारी वाजपेयी, महिला चौधरी ने पुपुल जयकर, मिलिंद सोमन ने फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ और विशाक नायर ने संजय गांधी का किरदार निभाया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Kangana Ranaut, Cm Devendra Fadnavis
महाराष्ट्र CM Devendra Fadnavis ने किया Kangana Ranaut की फिल्म Emergency का रिव्यू, जानें क्या कहा