मुंबई के आजाद मैदान में देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis CM oath ceremony) ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ अजित पवार और एकनाथ शिंदे भी डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी सहित कई बड़े राजनेता पहुंचे. वहीं बॉलीवुड के सितारे भी पीछे नहीं रहे. शाहरुख खान, सलमान खान, रणवीर सिंह, संजय दत्त समेत कई सेलेब्स ने भी शिरकत की. वहीं एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें शाहरुख सलमान एक दूसरे को देखते ही गर्मजोशी से मिले और एक दूसरे को गले लगाया.
ट्विटर पर तमाम वीडियो सामने आए हैं जिसमें शाहरुख खान और सलमान खान इस शपथ ग्रहण में नजर आए. सुपरस्टार्स को इस दौरान सूट पहने धांसू अंदाज में देखा गया. दोनों एक दूसरे से गले मिलते हुए नजर आए. शाहरुख की मैनेजर पूजा ददलानी भी उनके साथ थीं. ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
Mumbai: Actor Shah Rukh Khan, Salman Khan and former cricketer Sachin Tendulkar arrives to attend the swearing-in ceremony of the new Maharashtra government pic.twitter.com/YipCYW05ey
— IANS (@ians_india) December 5, 2024
बता दें कि इस कार्यक्रम में शाहरुख सलमान के अलावा रणवीर सिंह, संजय दत्त, रणबीर कपूर, माधुरी दीक्षित और अंबानी परिवार नजर आया. वहीं सचिन तेंदुलकर भी दिखे.
ये भी पढ़ें: आलिया या शाहरुख नहीं, ये हसीना बनी 2024 की सबसे पॉपुलर Indian स्टार
महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने देवेंद्र फडणवीस को सीएम, अजित पवार और एकनाथ शिंदे को डिप्टी सीएम के तौर पर गोपनीयता की शपथ दिलाई.
ये भी पढ़ें: Allu Arjun से SRK तक, 50 करोड़ से ज्यादा फीस चार्ज करते हैं ये एक्टर्स
वहीं बात करें सलमान खान की तो एक्टर सिकंदर फिल्म को लेकर चर्चा में हैं जो 2025 ईद पर रिलीज होगी. वहीं किंग खान बेटी सुहाना के साथ किंग फिल्म में नजर आ सकते हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Maharashtra CM देवेंद्र फडणवीस के शपथ पर पहुंचे Shah Rukh-Salman, वीडियो वायरल