महाकुंभ 2025 हर मायने में काफी खास रहा है. इसी मेले में में माला बेचने वाली मोनालिसा की भी किस्मत बदल चुकी है. वो अपनी आंखें और खूबसूरती को लेकर सोशल मीडिया पर काफी छाई रहीं. अब जल्द ही वो फिल्मों में नजर आने वाली हैं. मोनालिसा फिल्ममेकर सनोज मिश्रा की फिल्म 'द मणिपुर डायरी' में नजर आएंगी. इस फिल्म के लिए वो काफी महनत कर रही हैं और आए दिन अपने रिहर्सल की वीडियो शेयर करती रहती हैं. कभी वो डासिंग तो कभी सिंगिंग और एक्टिंग की प्रैक्टिस वीडियो शेयर करती रहती हैं.
इंस्टाग्राम पेज _monalisa_official पर आए दिन महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा का वीडिया आता रहता है. कभी वो अपने डांस की रील शेयर करती हैं तो कभी डांसिग का. बीते कुछ दिनों से वो अपनी एक्टिंग की रिहर्सल करते हुए भी वीडियो शेयर कर रही हैं जिसे देख लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं. हालांकि कई लोग ऐसे भी हैं जो उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि उन्हें एक्टिंग बिल्कुल नहीं आती और सीखने में भी समय लगेगा.
इस वीडियो में वो कभी खुश होते तो कभी दुखी होते हुए दिख रही हैं. एक यूजर ने इस क्लिप पर कमेंट कर लिखा 'आप तो बहुत अच्छे एक्टिंग कर लेते हो दीदी.' एक और ने लिखा 'लगे रहो.'
ये भी पढ़ें: 'सनोज मिश्रा शराब के शौकीन, लड़कियों की...' प्रोड्यूसर वसीम रिजवी के आरोपों पर मोनालिसा ने बताई सच्चाई
इस वीडियो में वो गुस्से वाले एक्सप्रेशन देते हुए दिख रही हैं. इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा 'बस कर बहन तू रामगढ़ राज्य को गुलाम ही रहने दे.'
ये भी पढ़ें: मोनालिसा को लेकर भिड़े प्रोड्यूसर-डायरेक्टर, जूते मारने से लेकर हिंदू-मुसलमान तक पहुंचा मामला
प्रयागराज में महाकुंभ मेला लगा हुआ है. यहां पर मोनालिसा नाम की लड़की अपनी खूबसूरती को लेकर काफी वायरल हुई. मोनालिसा के वायरल होने के बाद उन्हें निर्देशक सनोज मिश्रा ने उन्हें फिल्म ऑफर की. जिसके बाद से वह लगातार डायरेक्टर संग नजर आ रही हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Mahakumbh 2025 Viral Girl Monalisa
महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा ने की ऐसी एक्टिंग, देख लोग हुए इंप्रेस