मधुबाला (Madhubala)  और मीना कुमार (Meena Kumari) 40 से 50 के दशक की बेहतरीन एक्ट्रेस हुआ करती थीं. उस दौरान दोनों ने तमाम शानदार फिल्मों में काम किया है. दोनों ही एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग ही नहीं बल्कि अपनी खूबसूरती के दम पर भी लोगों के दिलों पर राज करती थीं. मधुबाला जहां लोगों के बीच अपनी खूबसूरती और हंसी के लिए पॉपुलर थीं. वहीं मीना कुमार ट्रेजेडी क्वीन के नाम से जानी जाती थीं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दोनों एक वक्त पर गहरी दोस्त हुआ करती थीं. हालांकि एक एक्टर के कारण दोनों की दोस्ती में दरार आ गई थी. तो चलिए जानते हैं इस बारे में. 

मधुबाला ने मुगल ए आजम, शराबी, झुमरू, बरसात की रात, महलों के ख्वाब जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. वहीं, मीना कुमारी ने पाकीजा, मेरे अपने, दुश्मन, बहू बेगम, बहारों की मंजिल जैसी फिल्मों में काम किया है. दोनों अभिनेत्रियों ने अपने टैलेंट के दम पर दर्शकों के दिलों पर राज किया. शुरुआती दिनों में दोनों अच्छी दोस्त थीं, लेकिन बाद में फिल्मों को लेकर दोनों दुश्मन बन गईं.

यह भी पढ़ें- Valentine पर जन्मी पर ताउम्र प्यार को तरसी Madhubala, सबसे हसीन एक्ट्रेस का हुआ ऐसा हाल

इस कारण आई मधुबाला-मीना कुमारी में दरार

कहा जाता है कि मधुबाला कमाल अमरोही को लेकर काफी सीरियस थीं. फिल्म महल की शूटिंग के दौरान कमाल अमरोही और मधुबाला एक दूसरे के करीब आए और इसके बाद मधुबाला ने उनसे शादी करने की इच्छा जताई. लेकिन कमाल अमरोही पहले से शादीशुदा थे और उनकी पत्नी कोई और नहीं बल्कि मीना कुमारी थीं. मीना कुमारी को मधुबाला का ये रवैया पसंद नहीं आया और दोनों के बीच दरार आ गई. हालांकि इसके अलावा दोनों की जिंदगी काफी हद तक एक जैसी थी. दोनों काफी पॉपुलर थीं. दोनों की कम उम्र में ही बीमारी के चलते मौत हो गई थी और बॉलीवुड ने बहुत कम वक्त में ही बेहतरीन हीरोइन को खो दिया था.

यह भी पढ़ें- Madhubala Biopic: बड़े पर्दे पर खुलेंगी मधुबाला की जिंदगी की परतें, बायोपिक को लेकर आया बड़ा अपडेट, यहां जानें सबकुछ

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Madhubala Meena Kumari Were Once Best Friend But later become Enemies Because of this Actor is kamal amrohi
Short Title
कभी Madhubala और Meena Kumari थीं पक्की दोस्त, लेकिन इस एक्टर के चलते बनी दुश्मन
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Madhubala, Meena Kumari
Caption

Madhubala, Meena Kumari

Date updated
Date published
Home Title

इस एक्टर के चलते Madhubala और Meena Kumari की टूटी थी पक्की दोस्ती, बन गई थीं जान की दुश्मन

Word Count
364
Author Type
Author