डीएनए हिंदी: जून महीने में ओटीटी कंटेंट की बहार आई हुई है. इसी महीने एक के बाद एक धमाकेदार फिल्मों और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं. वहीं, अब लिस्ट में एक और सीरीज का नाम जुड़ गया है. हाल ही में बोल्ड कंटेंट वाली सुपरहिट वेब सीरीज 'लस्ट स्टोरीज' के सीजर 2 (Lust Stories 2 Teaser) का ऐलान हो गया है. इसके साथ ही मेकर्स ने 'लस्ट स्टोरीज 2' का टीजर भी रिलीज कर दिया है. इस टीजर में नीना गुप्ता, काजोल, मृणाल ठाकुर और अंगद बेदी जैसे स्टार्स की झलक देखने को मिल रही है. इसके साथ ही टीजर वीडियो में तमन्ना (Tamanna) और विजय वर्मा (Vijay Verma) के इंटीमेट सीन ने लाइमलाइट लूट ली है.
लस्ट स्टोरीज 2 के टीजर में पूरी सीरीज की झलक सिर्फ 56 सेकेंड्स में दी गई है. इस टीजर में नीना गुप्ता का ही डायलॉग सुनाई देता है. दादी के रोल में नीना कहती हैं कि 'एक छोटी सी गाड़ी लेने से पहले टेस्ट ड्राइव करते हो ना? तो शादी से पहले नो टेस्ट ड्राइव?'. नीना का ये डायलॉग सुनकर काजोल की हंसी छूट जाती है. नीना को टोकते हुए उनका बेटा कहता है कि 'मां, क्या बकवास कर रही हो'. इस पर नीना कहती हैं कि 'जो करके तू पैदा हुआ वो बकवास है?'. यहां देखें वायरल हो रहा 'लस्ट स्टोरीज 2' का धमाकेदार टीजर-
ये भी पढ़ें- Lust Stoires के 'वाइब्रेटर सीन' की वजह से Kiara Advani ने पार कर दी थी सारी हदें, बोलीं - करण जौहर ने सिखाया...
इस टीजर में छह एक्ट्रेसेस की अलग- अलग कहानी दिखाई गई है. कूल दादी बनीं नीना के अलावी टीजर में एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा के इंटीमेट सीन की खूब चर्चाएं हो रही हैं. इस टीजर में दोनों की कुछ सेकेंड्स की झलक ने ही फैंस का दिल जीत लिया है. फैंस को उनकी जोड़ी खूब पसंद आ रही है. बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तमन्ना और विजय वर्मा रियल लाइफ में भी एक- दूसरे को डेट कर रहे हैं. यही वजह है कि टीजर में इस जोड़ी ने लाइमलाइट लूट ली है. बता दें कि ये सीरीज 29 जून को रिलीज होने जा रही है.
ये भी पढ़ें- Bhumi Pednekar ने लस्ट स्टोरी को लेकर किया शॉकिंग खुलासा, अपने इंटीमेट सीन पर कही ये बात
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Lust Stories 2 का धमाकेदार टीजर रिलीज, Tamanna और Vijay Verma के इंटीमेट सीन ने लूटी लाइमलाइट