मकसूद महमूद अली उर्फ लकी अली (Lucky Ali) भारत के जाने माने सिंगर हैं. उन्होंने अपने करियर में कई यादगार गाने दिए हैं. लकी अली अपने गानों के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. उनकी निजी जिंदगी हमेशा से विवादों में रही है. तीन-तीन शादी करने वाले सिंगर (Lucky Ali songs) अब फिर से निकाह करना चाहते हैं. उन्होंने इसको लेकर अपनी इच्छा भी जताई है.

एक पल का जीना, ना तुम जानो ना हम, आहिस्ता आहिस्ता जैसे हिट गाने गा चुके 66 साल के लकी अली की तीन असफल शादियां रही हैं. उनके पांच बच्चे हैं पर वो आज अकेले हैं. दिल्ली के सुंदर नर्सरी में आयोजित 18वें कथाकार इंटरनेशनल स्टोरीटेलर फेस्टिवल के दौरान लकी अली ने अपनी परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीत लिया है. इसी दौरान अपनी उन्होंने शादी को लेकर बात की. इवेंट के दौरान उन्होंने कहा 'मेरा सपना है कि मैं फिर से शादी करूं.' लकी अली का यह बयान अब सुर्खियों में है.

3 बार कर चुके हैं शादी
1996 में लकी अली ने एक ऑस्ट्रेलियाई महिला मेघन जेन मैक्लेरी से शादी की थी जिनसे उनके दो बच्चे ताउवुज और तस्मिया हैं. उनका जल्द ही तलाक हो गया. फिर 2000 में उन्होंने एक फारसी महिला अनाहिता से दूसरी शादी की, जिन्होंने अपनी शादी के बाद इस्लाम धर्म अपना लिया और इनाया नाम अपना लिया. फिर 2010 में उन्होंने पूर्व मिस इंग्लैंड केट एलिजाबेथ हॉलम से अपनी तीसरी शादी की थी. हॉलम एक एक्ट्रेस, प्रेजेंटर और बास गिटारवादक थीं. कपल एक बेटा है जिसका नाम दानी है और वे 2017 में अलग हो गए. उनकी सभी पूर्व पत्नियां विदेशी नागरिक थीं.

ये भी पढ़ें: 'दुनिया आतंकवादी कहेगी', मुस्लिमों को लेकर ये क्या बोल गए Lucky Ali

बता दें कि लकी अली देश के जाने माने एक्टर और कॉमेडियन मेहमूद के बेटे हैं. मकसूद महमूद अली उर्फ लकी ने कई शानदार गाने गाए हैं जो लोगों को आज भी काफी पसंद आते हैं. वो एक्टिंग में भी हाथ आजमा चुके हैं पर लोगों को उनकी अदाकारी कुछ खास नहीं लगी थी. करियर की बात करें तो 1996 में एल्बम 'सुनो' (Sunoh) रिलीज करने के बाद लकी अली को पहचान मिली. 2000 में आई ऋतिक रोशन की डेब्यू फिल्म 'कहो ना प्यार है' का गाना एक पल का जीना से उन्हें रातों रात शोहरत मिली थी.

ये भी पढ़ें: एक्टिंग में बुरी तरह से फ्लॉप रहे ये 7 बॉलीवुड सिंगर

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
lucky ali desire for fourth marriage at 66 years of age old bollywood singer 3 wives failed marriages 5 children personal life
Short Title
शादी और प्यार में 'लकी' नहीं रहा ये फेमस सिंगर
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Lucky Ali लकी अली
Caption

Lucky Ali 

Date updated
Date published
Home Title

शादी और प्यार में 'लकी' नहीं रहा ये फेमस सिंगर, अब चौथी बार दुल्हा बनने की जताई इच्छा

Word Count
428
Author Type
Author