डीएनए हिंदी: Liger Box Office Collection day 1: विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) स्टारर लाइगर (Liger) ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है. पहले दिन के लिए फिल्म की जमकर एडवांस बुकिंग हुई थी. पैन इंडिया फिल्म को लेकर दर्शकों में भारी क्रेज देखने को मिल रहा है. हालांकि पहले दिन इस फिल्म के तेलुगू वर्जन की शुरुआत अच्छी नहीं मानी जा रही है. इसी के साथ लाइगर 2022 में तेलुगू में छठी सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है.
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की वेबसाइट के मुताबिक फिल्म लाइगर ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 28.1 करोड़ का कलेक्शन किया है. ये फिल्म 2500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. फिल्म को करीब आठ करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग मिली है. इस पैन इंडिया फिल्म ने पहले ही दिन बॉलीवुड स्टार्स को पीछे छोड़ दिया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के तेलुगू वर्जन ने शानदार कमाई की है. वहीं हिंदी वर्जन कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया है पर माना जा रहा है कि लाइगर एक हफ्ते में कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब हो सकती है.
ये भी पढ़ें: Liger Review: Vijay Devarakonda की फिल्म को क्यों मिले निगेटिव रिव्यूज, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे
विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म लाइगर को मिक्स रिव्यू मिले हैं. हालांकि इसके ट्रेलर को पहले खूब पसंद किया गया था. इसके अलावा फिल्म के प्रमोशनल इवेंट में विजय के हवाई चप्पल और पजामे में पहुंचने से भी उन्हें काफी पब्लिसटी मिली. लोगों के बीच उनके डाउन टु अर्थ होने की इमेज बनी. इसका फायदा कहीं ना कहीं फिल्म की एडवांस बुकिंग में देखने को मिला. सभी भाषाओं में कुल मिलाकर फिल्म ने करीब आठ करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग हासिल की थी.
ये भी पढ़ें: Liger के प्रमोशन को बीच में ही छोड़कर निकले Vijay Deverakonda और Ananya Panday, जानिए क्या है वजह
ये पुरी जगन्नाथ के डायरेक्शन में बनी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है. फिल्म में विजय और अनन्या के साथ रोनित रॉय, राम्या कृष्णन और माइक टायसन अहम किरदार निभाते नजर आए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Liger Box Office Collection day 1: लोगों के दिलों में Vijay नहीं बना पाए जगह! पहले दिन की कमाई लाई 'आफत'