डीएनए हिंदी: आमिर खान (Aamir Khan) की लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली है. दोनों ही फिल्में रिलीज से पहले काफी विवादों में रही हैं. वहीं दोनों एक्टर्स को अपनी अपनी फिल्मों से काफी उम्मीदें हैं. इसी बीच दोनों के एडवांस बुकिंग (Advance Booking) के आंकड़े भी सामने आ गए है. इन आंकड़ों के मुताबिक आमिर खान, अक्षय कुमार पर भारी पड़ते हुए नजर आ रहे हैं. आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा विवादों में रहने के बावजूद एडवांस बुकिंग से बंपर कमाई कर रही है. वहीं अक्षय की फिल्म ठीक ठाक कमाई कर रही है. ऐसा लग रहा है मानो आमिर को लंबे अरसे बाद पर्दे पर देखने के लिए लोग बेताब हैं. 

11 अगस्त यानी गुरुवार को आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' और अक्षय कुमार की 'रक्षा बंधन' रिलीज होने वाली है. दोनों ही फिल्में रिलीज से पहले ही विवादों में फंस चुकी है. लोग इन्हें बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं इसी बीच दोनों की एडवांस बुकिंग के आंकड़े भी सामने आ गए हैं जिन्होंने अक्षय कुमार को चिंता में डाल दिया है. लाल सिंह चड्ढा ने फिलहाल 1.47 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है. उम्मीद है कि फिल्म एडवांस बुकिंग में ही 8 करोड़ की कमाई कर लेगी. 

ये भी पढ़ें: Laal Singh Chaddha की रिलीज से पहले घबराए आमिर खान, सता रहा है इस बात का डर

दूसरी ओर अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन 1.34 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस फिल्म को लेकर उम्मीद लगाई जा रही है कि ये 3 करोड़ की ही एडवांस बुकिंग कर पाएगी. इन आंकड़ों से जाहिर है कि लोग आमिर खान की फिल्म को पसंद कर रहे हैं हो भी क्यों ना आखिर आमिर खान 'लाल सिंह चड्ढा' के जरिए काफी समय के बाद बड़े पर्दे पर वापसी जो कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Laal Singh Chaddha-Raksha Bandhan में किसने मारी बाजी, रिलीज से पहले किसके बिके ज्यादा टिकट

वहीं 'रक्षा बंधन' अक्षय कुमार की इस साल की तीसरी फिल्म है. इससे पहले उनकी फिल्म 'बच्चन पांडे' और 'सम्राट पृथ्वीराज' रिलीज हो चुकी है. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही हैं. ऐसे में 'रक्षा बंधन' पर हिट के लिए दबाव है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Laal Singh Chaddha vs Raksha Bandhan Box Office Advance Booking Aamir Khan starrer is stronger
Short Title
Akshay Kumar पर भारी पड़े लाल सिंह चड्ढा, एडवांस बुकिंग में कमाए इतने करोड़
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Laal Singh Chaddha & Raksha Bandhan लाल सिंह चड्ढा-रक्षा बंधन
Caption

Laal Singh Chaddha & Raksha Bandhan लाल सिंह चड्ढा-रक्षा बंधन 

Date updated
Date published
Home Title

Akshay Kumar पर भारी पड़े लाल सिंह चड्ढा, एडवांस बुकिंग में कमाए इतने करोड़