डीएनए हिंदी: Box office collection Day 2: बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) और अक्षय कुमार की ‘रक्षा बंधन’ (RakshaBandhan) का क्लैश देखने को मिस रहा है. दोनों फिल्में 11 अगस्त को रिलीज हुईं. दोनों ही फिल्मों से मेकर्स और एक्टर्स को काफी उम्मीदें थीं पर पहले दिन के कमाई के आंकड़ों ने उनकी उम्मीदों पर कहीं ना कहीं पानी फेर दिया है. विवादों में रहने की वजह से आमिर और अक्षय की फिल्म को लोगों ने उतना प्यार नहीं दिया है. वहीं खबर ये भी है कि दोनों ही फिल्में ऑनलाइन लीक (Online Leak) हो गई हैं जिससे मेकर्स को काफी नुकसान हो सकता है.
आमिर खान और करीना कपूर खान स्टारर लाल सिंह चड्ढा और अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) की फिल्म रक्षा बंधन एक ही दिन रिलीज हुई. पहले दिन आमिर की फिल्म ने अक्षय की फिल्म को पछाड़ते हुए अच्छी कमाई की पर दूसरे दिन दोनों ही फिल्मों के कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली. एक तरफ जहां ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लगातार बॉयकॉट करने की मांग ने जोर पकड़ रखा था, तो दूसरी तरफ दो फ्लॉप देने के बाद अक्षय की फिल्म के आसार भी ठीक नहीं लग रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Laal Singh Chaddha: थम नहीं रहा है Aamir Khan की फिल्म के खिलाफ बवाल, अब इस बात के लिए हुआ बैन को लेकर प्रदर्शन
लाल सिंह चड्ढा बचा पाएगी आमिर की साख
आमिर खान की फिल्म लगातार विवादों में है. फिल्म को बॉयकॉट करने का सिलसिला अब भी जारी है. सोशल मीडिया पर आमिर और उनकी फिल्म का जमकर विरोध हो रहा है. हालांकि 'लाल सिंह चड्ढा' एडवांस बुकिंग से लेकर अब तक बॉक्स ऑफिस पर रक्षा बंधन से आगे है.
आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' की कमाई में 35 प्रतिशत की कमी आई है. जानकारी के मुताबिक इस फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन यानी शुक्रवार को 7.75 से लेकर 8. 25 करोड़ तक की कमाई की है.
ये भी पढ़ें: Raksha Bandhan Box Office: नहीं मिले 'रक्षा बंधन' को पहले दिन दर्शक, क्या Akshay Kumar के नाम होगी एक और फ्लॉप?
ऐसा रहा रक्षा बंधन का हाल
साल 2022 में अक्षय कुमार की 'बच्चन पांडे' और 'सम्राट पृथ्वीराज' जैसी मेगा बजट फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फेल हो चुकी हैं. ऐसे में फिल्म 'रक्षाबंधन' उनके लिए काफी अहम है. ऐसे में शुरुआती आंकड़ों को देखा जाए तो फिल्म को लोग कुछ खास पसंद नहीं कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि रक्षा बंधन के खराब प्रदर्शन के कारण सिनेमा मालिकों ने 1000 शोज कैंसिल कर दिए हैं.
आंकड़ों के मुताबिक, रक्षा बंधन ने पहले दिन की तुलना में दूसरे दिन 25 फीसदी कम कमाई की है. फिल्म ने पहले दिन 9 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था तो वहीं दूसरे दिन की बात करें तो रक्षा बंधन ने 6 से 6.40 करोड़ रुपये तक की कमाई की है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Box office पर दूसरे दिन कैसा रहा लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन का हाल, ऑनलाइन लीक हुई दोनों फिल्में