डीएनए हिंदी: आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. चार साल बाद आमिर खान (Aamir Khan) की बड़े पर्दे पर वापसी को लेकर लोग बिल्कुल भी नजर नहीं आए. सोशल मीडिया पर फिल्म को बायकॉट का सामना करना पड़ा जिसकी वजह से फिल्म के कलेक्शन को भारी नुकसान हुआ है. इस फिल्म से को लेकर रोज कोई ना कोई विवाद जुड़ता जा रहा है. खबर है कि अब पश्चिम बंगाल में फिल्म को बैन करने के लिए एक जनहित याचिका दायर की गई है. फिल्म पर शांति भंग करने का आरोप लगाया गया है. 

फिल्म लाल सिंह चड्ढा के खिलाफ कोलकाता हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार आमिर की फिल्म के खिलाफ दायर इस याचिका में शांति भंग का हवाला देते हुए पश्चिम बंगाल में फिल्म पर पूरी तरह से बैन लगाने की मांग की गई है. साथ ही फिल्म को लेकर ये मांग भी की गई है कि प्रतिबंध न लगने पर हर सिनेमाघर के बाहर एक पुलिस तैनात किया जाना चाहिए. फिल्म के खिलाफ ये याचिका वकील नाजिया इलाही खान ने दायर की है.

वकील के मुताबिक फिल्म में आर्मी को ठीक से रिप्रेजेंट नहीं किया गया है. फिल्म के चलते धार्मिक माहौल खराब हो सकता है. दरअसल कहा जा रहा है कि फिल्म में आमिर खान का किरदार मानसिक रूप से कमजोर है और उसे सेना में भर्ती कर लिया जाता है. इसके बाद वो कारगिल युद्ध में मोर्चे पर भी जाता है. यही बात लोगों को खटक रही है. साथ ही फिल्म में उन्हें एक पाकिस्तानी आतंकवादी की मदद करते हुए भी दिखाया गया है.

इसके अलावा फिल्म पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप भी लग चुका है. फिल्म में पूजा पाठ को 'मलेरिया' कहा गया है. लोगों का मानना है कि आमिर हर फिल्म में हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं. 

ये भी पढ़ें: Laal Singh Chaddha ओटीटी पर नहीं होगी रिलीज? वजह जानकर Aamir Khan को लगेगा बड़ा झटका

बता दें कि फिल्म 11 अगस्त को दुनियाभर में रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में अब कर 58.11 करोड़ की कमाई कर ली है. जो उसकी लागत की आधी भी नहीं है. फिल्म 180 करोड़ के बजट में बनी है. दर्शकों की कमी की वजह से हर दिन फिल्‍म के शोज कैंसिल किए जा रहे हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Laal Singh Chaddha PIL filed against Aamir Khan for complete ban in West Bengal for disturbing peace
Short Title
Aamir Khan की फिल्म लाल सिंह चड्ढा पर लगा एक और आरोप, इस राज्य में होगी बैन!
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Laal Singh Chaddha : लाल सिंह चड्ढा
Caption

Laal Singh Chaddha : लाल सिंह चड्ढा

Date updated
Date published
Home Title

Aamir Khan की फिल्म लाल सिंह चड्ढा पर लगा एक और आरोप, इस राज्य में होगी बैन!