Laal Singh Chaddha Box Office: आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) 11 अगस्त को रिलीज कर दी गई. फिल्म मेकर्स ने बड़े ही उम्मीदों से इस फिल्म को थिएटर्स में उतारा कि दर्शक आमिर खान को 4 साल बाद रुपहले पर्दे पर देखने आएंगे. मगर इस फिल्म से दर्शक दूरी बनाते दिखाई दिए. अपने पहले दिन फिल्म ने 11 करोड़ से अधिक की कमाई की. दूसरे दिन इस फिल्म की कमाई में जबरदस्त गिरावट देखा गया. आमिर खान की फिल्म ने दूसरे दिन 6.50 से 7 करोड़ की कमाई की थी. मगर फिल्म ने तीसरे दिन ठीक ठाक प्रदर्शन किया है. शनिवार को लाला सिंह चड्ढा ने अपनी पिछली कमाई में 20 प्रतिशत की बढोतरी के साथ 8.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. इस तरह इस फिल्म ने तीन दिनों में 27.50 करोड़ की कमाई कर ली है.
लाल सिंह चड्ढा एक ऐसे मौके पर रिलीज की गई है जब रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस एक साथ हैं. ऐसे में दर्शक छुट्टियों के दिन अपने मनोरंजन के लिए इस फिल्म को अपनी पहली पसंद बना सकते हैं. अब यह देखना होगा कि आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा वीकेंड पर कमाल दिखा पाती है या नहीं.
ये भी पढ़ें- Laal Singh Chaddha Box Office: धीमी रही Aamir Khan की फिल्म की शुरुआत, Akshay Kumar की इस फ्लॉप से भी कम रहा कलेक्शन
'लाल सिंह चड्ढा' को रिलीज के पहले सोशल मीडिया पर काफी बॉयकॉट झेलना पड़ा था. वहीं, रिलीज के बाद ये फिल्म सिनेमाघरों में भीड़ नहीं जुटा पाई. करीना कपूर ने काफी पहले एक इंटरव्यू में नेपोटिज्म पर बयान देते हुए कहा था कि अगर आप किसी फिल्म को नहीं देखना चाहते आपको कोई फोर्स नहीं कर रहा है. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब जब उनकी फिल्म देखने के लिए वाकई कम लोग पहुंचे हैं तो उन्होंने कहा 'हर किसी की अपनी सोच हो सकती है लेकिन मुझे लगता है कि अच्छी फिल्म के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए.
दरअसल, करीना से आरजे सिद्धार्थ कनन पूछा कि क्या उनके पुराने बयान को पब्लिक ने सीरियस ले लिया क्या? इस पर करीना ने जवाब दिया- मुझे लगता है कि कुछ ही लोग हैं जो ट्रोलिंग कर रहे हैं लेकिन लोगों से जो प्यार मिल रहा है वह काफी अलग है लेकिन सच ये है कि उन्हें फिल्म का बॉयकॉट नहीं करना चाहिए'. करीना ने रिक्वेस्ट की, प्लीज फिल्म का बॉयकॉट मत कीजिए. फिल्म पर 250 लोगों ने ढाई साल काम किया है'.
ये भी पढ़ें - बॉयकॉट के हंगामे की बीच आ गई Aamir Khan की फिल्म, जानिए हिट है या फ्लॉप?
फिल्म के बारे में बात करें तो आमिर खान ने फिल्म टाइटल किरदार निभाया है. आमिर खान और करीना कपूर के अलावा नागा चैतन्य लीड रोल में हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
आमिर खान की फिल्म को वीकेंड का सहारा, तीसरे दिन बढ़ी इतनी कमाई