करीना कपूर आज बॉलीवुड का बड़ा नाम बन गई हैं. उन्हें 2024 में फिल्म सिंघम अगेन में देखा गया था. फिल्म में उनके रोल की काफी तारीफ हुई थी. हालांकि एक्ट्रेस हाल ही में अपनी किसी मूवी को लेकर नहीं बल्कि बड़े बेटे तैमूर के नाम को लेकर चर्चा में आ गई हैं. मशहूर कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने उनपर और बेटे के नाम पर निशाना साधा है. कुछ समय पहले कुमार विश्वास ने सोनाक्षी सिन्हा पर भी विवादित बयान दिया था.
करीना कपूर ने साल 2012 में सैफ अली खान से शादी की थी. इसके बाद 2016 में वो पहली बार मां बनी थीं. कपल ने अपने बेटे का नाम तैमूर अली खान रखा था. जब उन्होंने नाम की घोषणा की तो उन्हें काफी समय तक ट्रोल किया गया था. अब सालों बाद एक बार फिर तैमूर का नाम चर्चा में आ गया है. इस बार कवि कुमार विश्वास ने करीना-सैफ के बेटे तैमूर के नाम को लेकर विवादित टिप्पणी दी है.
Listen
— Oxomiya Jiyori 🇮🇳 (@SouleFacts) January 2, 2025
Bollywood Khan’s and Kapoor, we will watch your movies.
We'll buy you the ticket, we'll make you a hero and heroine.
And you name the boy born out of your debauchery in the
name of a murderer and rapist Taimur.
Every word of Kumar Vishwas
Islamic Bollywood is being… pic.twitter.com/yQVCPXZcV6
एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुमार विश्वास ने कहा 'अब ये चलेगा नहीं कि लोकप्रियता हमसे लोगे, पैसा हम देंगे, टिकट हम खरीदेंगे, हीरो-हीरोइन हम बनाएंगे, फिर तुम्हारी तीसरी शादी से औलाद होगी तो उसका नाम तुम बाहर से आने वाले किसी आक्रमणकारी पर रखोगे. ये चलेगा नहीं.'
ये भी पढ़ें: 'श्रीलक्ष्मी को कोई और उठा ले जाए’, कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में Sonakshi-Zaheer की शादी पर ली चुटकी?
वो यहीं नहीं रुके. आगे बोले 'इतने नाम पड़े हैं यार, कुछ भी रख लेते तुम. रिजवान रख लेते, उस्मान रख लेते, यूनुस रख लेते, हुजूर के नाम पर कोई नाम रख लेते. तुम्हें एक ही नाम मिला. जिस बदतमीज, लंगड़े आदमी ने हिंदुस्तान में आकर हमारी मां-बहनों का रेप किया, आप लोगों को अपने बेटे का नाम रखने के लिए वो लफंगा ही मिला. अब अगर इसे हीरो बनाओगे तो इसे खलनायक तक नहीं बनने देंगे, ये याद रखना. ये नया भारत है.'
ये भी पढ़ें: सैफ-करीना ने बेटे का नाम 'तैमूर' क्यों रखा? मुगल शासक नहीं ये थी असली वजह
इससे पहले कुमार विश्वास ने भी इशारों इशारों में शत्रुघ्न सिन्हा के घर के नाम पर निशाना साधा है और सोनाक्षी जहीर की शादी पर चुटकी ली है. इसके तमाम वीडियो वायरल हो रहे हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Sonakshi के बाद अब इस एक्ट्रेस पर भड़के कुमार विश्वास, इस बात को लेकर खूब सुनाई खरी खरी