ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने 25 साल पहले फिल्म कहो ना प्यार है (Kaho Naa Pyaar Hai) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. पहली ही फिल्म के बाद वो रातों रात स्टार बन गए और उनके लुक्स पर करोड़ों लाखों लड़कियां दीवानी हो गई थीं. अब उन्हें इंडस्ट्री में 25 साल हो गए हैं और इन सालों में उन्होंनें कई हिट फिल्में दी हैं. वहीं अब एक्टर के पिता और दिग्गद एक्टर-फिल्ममेकर राकेश रोशन (Rakesh Roshan) ने बड़ा ऐलान कर दिया है. उन्होंने अपनी पॉपुलर फिल्म कृष (Krrish 4) की कमान अपने बेटे और सुपरस्टार ऋतिक रोशन को सौंप दी है. खास बात ये है कि ऋतिक इस मूवी को डायरेक्ट करेंगे.
ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी फिल्म कृष-4 लेकर आए दिन चर्चा होती रहती हैं. वहीं हाल ही में खुद राकेश रोशन ने ऐलान कर दिया है कि कृष 4 का निर्देशन ऋतिक करेंगे, साथ ही राकेश और आदित्य चोपड़ा इसे प्रोड्यूस करेंगे. खास बात ये है कि ऋतिक इस फिल्म के जरिए डायरेक्शन में डेब्यू करने जा रहे हैं. दिग्गज एक्टर ने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे के साथ एक तस्वीर पोस्ट करते हुए बेहद खास नोट लिखा है.
राकेश ने लिखा 'डुग्गू (ऋतिक रोशन) 25 साल पहले मैंने तुम्हें एक एक्टर के रूप में लॉन्च किया था और आज 25 साल बाद फिर से तुम्हें दो फिल्म निर्माताओं आदित्य चोपड़ा और मैं अपनी सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म कृष 4 को आगे बढ़ाने के लिए एक निर्देशक के रूप में लॉन्च कर रहे हैं. शुभकामनाओं और आशीर्वाद के साथ इस नए अवतार में तुम्हें ढेर सारी सफलता की कामना करता हूं.'
ये भी पढ़ें: Krrish 4 को लेकर Rakesh Roshan ने कही दिल तोड़ने वाली बात, मंझधार में अटकी भारी भरकम बजट वाली ये फिल्म!
इस पोस्ट पर तमाम फैंस और सेलेब्स अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं. ऋतिक की गर्लफ्रेंड, एक्ट्रेस सबा आजाद ने पोस्ट के नीचे दिल वाले इमोजी को कमेंट किया है. साथ ही कृष में ऋतिक की को-स्टार रहीं प्रियंका चोपड़ा ने भी कमेंट कर खुशी जाहिर की है.
ये भी पढ़ें: 6 साल की उम्र में इस सुपरस्टार ने किया था डेब्यू, पहली सैलरी से खरीदी थी 10 कार
इससे पहले खबरें आई थीं कि फिल्म पोस्टपोन हो गई है. कहा जा रहा था कि 700 करोड़ रुपये के बजट के कारण ये फिल्म मझधार में अटक गई थी क्योंकि कोई भी स्टूडियो इतनी बड़ी राशि खर्च करने और इतना बड़ा जोखिम लेने को तैयार नहीं था. अब इस पोस्ट ने लोगों को खुश कर दिया है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Hrithik Roshan Rakesh Roshan
हो गया कंफर्म, Krrish 4 से डायरेक्शन में डेब्यू करेंगे Hrithik Roshan, पापा राकेश ने दे दी गुड न्यूज, खुशी से झूमे फैंस