90 के दशक में एक विलेन के रोल से अपनी पहचान बना चुके रजत बेदी (Rajat Bedi) इन दिनों फिल्मों से दूर हैं. हालांकि उन्होंने 90 के दशक में कई फिल्मों में विलेन का रोल किया है, लेकिन रियल लाइफ में उन्हें निगेटिव रोल के कारण नफरत का सामना भी करना पड़ा. हालांकि वह विलेन होकर भी हीरो से ज्यादा स्टाइलिश और हैंडसम दिखते थे. रजत ने ऐसे तो कई बड़े एक्टर्स संग काम किया है. लेकिन वह आज भी ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) स्टारर फिल्म कोई मिल गया (Koi Mil Gaya) को लेकर काफी पॉपुलर हैं. वहीं, हाल ही में एक्टर को अपने बेटे के साथ देखा गया है, जिससे फैंस काफी हैरान हो गए.
दरअसल, रजत बेदी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और वह अक्सर ही अपनी फोटोज, वीडियो शेयर करते रहते हैं. एक्टर 55 साल की उम्र में भी बेहद स्मार्ट और फिट लगते हैं. एक्टर का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वह अपने बेटे विवान के साथ नजर आ रहे हैं. इस दौरान दोनों बाप बेटे बहुत स्मार्ट लग रहे हैं. दोनों को एक साथ देख फैंस काफी हैरान हो गए. यह वीडियो किसी स्क्रीनिंग इवेंट का है, जिसमें रजत ने ब्लैक कलर का आउटफिट पहना है और उनका बेटा कैजुअल लुक में नजर आ रहा है.
यह भी पढ़ें- फिल्मों में नहीं गली इन 10 एक्टर्स की दाल, फिर भी हर रोज छापते हैं करोड़ों
रजत बेदी और उनके बेटे को साथ देख फैंस कमेंट कर रहे हैं कि दोनों भाई लग रहे हैं. लोगों का कहना है कि जब रजत जवान थे तो बिल्कुल अपने बेटे की तरह ही दिखते थे. रजत ने अपने इंस्टाग्राम पर भी बेटे संग कई फोटोज शेयर की हैं. जिसमें वह हूबहू उन्ही की तरह नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Kabir Bedi ने 70 साल की उम्र में रचाई थी चौथी शादी, Parveen Babi के साथ अफेयर ने भी बेटोरी थीं सुर्खियां
क्या काम करते हैं रजत बेदी
काम को लेकर बात करें तो वह अब फिल्म इंडस्ट्री से दूर चल रहे हैं. वह फिल्में छोड़ने के बाद कनाडा शिफ्ट हो गए थे.जहां पर वह अपना बिजनेस करते थे. उन्होंने लंबा वक्त कनाडा में बिताया. कई सालों तक वहां रहने के बाद वह बच्चों की पढ़ाई पूरी होते ही मुंबई शिफ्ट हो गए. मुंबई शिफ्ट होने के बाद उन्होंने पंजाबी फिल्में प्रोड्यूस करना शुरू किया और वह 2023 में पंजाबी फिल्म गोल गप्पे में भी दिखे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Rajat Bedi, Vivaan Bedi
21 साल में इतनी बदली Koi Mil Gaya के विलेन की सूरत, बेटे संग Rajat Bedi को देख हैरान रह गए फैंस