डीएनए हिंदी: KL Rahul-Athiya Shetty Wedding Updates: अथिया शेट्टी और भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल ने दोस्तों और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में सुनील शेट्टी (Suniel Shetty farmhouse) के खंडाला स्थित घर में कुछ देर पहले शादी कर ली थी. उन्होंने मंगलोरियन रीति-रिवाजों के अनुसार शादी की. अब कपल की शादी की पहली फोटो (KL Rahul Athiya Shetty wedding photos) सामने आ गई हैं. दोनों ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. शादी की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं और फैंस उन्हें आगे के जीवन के लिए बधाई दे रहे हैं.
अथिया और केएल राहुल की शादी का शुभ मुहूर्त शाम 4.30 बजे तय किया गया था. शादी मंगलोरियन शैली में पारंपरिक तरीके से संपन्न हुई. शादी में दोनों परिवारों के खास सदस्य मौजूद रहे. इसके अलावा, केएल राहुल के दोस्त क्रिकेटर ईशांत शर्मा और वरुण आरोन और अथिया के दोस्त डायना पेंटी, अंशुला कपूर और कृष्णा श्रॉफ सोमवार खंडाला में शादी समारोह में शामिल हुए.
पोस्ट को शेयर कर आथिया ने लिखा, 'आपके साथ मैं प्यार करना सीखता हूं. आज, हमारे सबसे प्यारे लोगों के साथ, हमने उस घर में शादी की जिसने हमें अपार खुशी और शांति दी है. प्यार से भरे दिल के साथ, हम एक साथ इस सफर के लिए आपका आशीर्वाद चाहते हैं.'
लुक की बात करें तो आथिया और राहुल पेस्टल कलर के वेडिंग लुक में नजर आए. उनकी फोटो के सामने आए बस चंद मिनट हुए हैं और इसे मिलियन में लाइक मिल चुके हैं. वहीं फोटो के सामने आते ही सेलेब्स ने उन्हें बधाई देनी शुरू कर दी. साथ ही फैंस भी उनपर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. फोटो पर हजारों कमेंट आ चुके हैं.
शादी के बाद सामने आई पहली तस्वीरों में अथिया शेट्टी और केएल राहुल दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं. कपल का वेडिंग लुक सिंपल और ग्रेसफुल है.
ये भी पढ़ें: KL Rahul-Athiya Shetty Wedding: 'ससुर नहीं पिता बनना चाहता हूं', Suniel Shetty ने जताई खुशी, बेटे के साथ बांटी मिठाई
शादी के बाद, सुनील शेट्टी और उनके बेटे अहान शेट्टी ने बाहर खड़े मीडिया का अभिवादन किया और कहा कि वो केएल के पिता बनना चाहेंगे न कि ससुर. उन्होंने पैप्स और मीडिया वालों को मिठाई भी बांटी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
KL Rahul-Athiya Shetty Wedding: सामने आया कपल की ड्रीमी वेडिंग का फर्स्ट फोटो, चंद मिनटों में मिले मिलियन लाइक