डीएनए हिंदी: KL Rahul-Athiya Shetty Wedding Date: सुनील शेट्टी की लाडली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) लंबे समय से क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) को डेट कर रही हैं. दोनों कई मौकों पर एक साथ नजर आ चुके हैं. अब दोनों जल्द ही शादी भी करने जा रहे हैं. हालांकि, अभी तक इस बारे में दोनों के परिवारों से किसी तरह की डेट कंफर्म नहीं की गई है. वहीं, अब मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों की शादी की डेट लीक हो गई है. बताया जा रहा है कि शादी के लिए राहुल ने कुछ दिनों की छुट्टी मांगी है जिसे BCCI ने अप्रूव भी कर दिया है.
कब होगी KL Rahul-Athiya Shetty की शादी?
अथिया शेट्टी और केएल राहुल के प्यार के चर्चे सबकी जुबान पर हैं और उनके पेरेंट्स भी राजी हैं. बीते दिनों सुनील शेट्टी खुद ये कह चुके हैं कि उन्होंने शादी की तारीख का फैसला भी बच्चों पर छोड़ रखा है. वहीं, हाल ही में सामने आ रही मीडिया रिपोर्ट्स को देखें तो दोनों की शादी तारीख सामने आ चुकी है. हालांकि, ये खबरें कितनी सही हैं इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो राहुल अगले महीने के पहले हफ्ते में आथिया से शादी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Athiya-Rahul की शादी में क्या है अड़चन? Suniel Shetty ने कर दिया खुलासा
KL Rahul की छुट्टी को BCCI ने किया अप्रूव
बताया जा रहा है कि राहुल ने अपने इस स्पेशल मौके के लिए बीसीसीआई से छुट्टी मांगी थी और अब उनकी छुट्टी अप्रूव भी हो गई है. इस छुट्टी के बाद अथिया-राहुल की शादी की तारीख को कयास लगाए जाने लगे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो ये दोनों 2023 की शुरुआत यानी जनवरी महीने में ही शादी कर सकते हैं और ये शादी जनवरी के पहले हफ्ते में ही होने वाली है.
ये भी पढ़ें- सेमीफाइनल से पहले गर्लफ्रेंड अथिया के साथ शॉपिंग पर गए केएल राहुल, देखें वीडियो
Suniel Shetty ने भी दी थी हिंट
बता दें कि इस बात की हिंट सुनील शेट्टी भी कुछ वक्त पहले दे चुके हैं. उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बेटी की शादी की तारीख के सवाल पर कहा था कि 'उम्मीद है जल्द ही होगी. सभी को पता चल जाएगा कि ये वेडिंग कब और कहां होगी'. सुनील ने कहा था कि अथिया और राहुल के बिजी शेड्यूल की वजह से शादी की डेट तय नहीं हो पा रही है. ऐसे में अब जब राहुल ने छुट्टी ले ली है तब उनकी शादी जल्द होने की खबरें आ रही हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
KL Rahul-Athiya Shetty की शादी की डेट हो गई लीक? क्रिकेटर ने BCCI से मांगी है इस दिन की छुट्टी