बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं. कपल बेसब्री से अपने होने वाले बच्चे का इंतजार कर रहे हैं. वहीं एक्टर और अथिया के पिता सुनील शेट्टी भी सातवें आसमान पर हैं, क्योंकि वह जल्द ही नाना बनने वाले हैं. जैसा कि अथिया ने 2024 में अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर घोषणा की थी, जिसमें बच्चे की डिलीवरी डेट 2025 तक सेट की गई थी. हालांकि अथिया-राहुल किस दिन पेरेंट्स बनेंगे, वह डेट सीक्रेट रखी गई थी, लेकिन अब इसको लेकर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने खुलासा कर दिया है.
दरअसल, हिंदुस्तान टाइम्स के साथ हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने खुलासा किया कि कैसे उनके परिवार की बातचीत अब बच्चे के आस-पास ही घूमती है. उन्होंने कहा, '' अभी शायद ग्रैंडचाइल्ड, कोई दूसरी बातचीत नहीं है और हम कोई और बातचीत चाहते नहीं है. हम बस अप्रैल का इंतजार कर रहे हैं. सुनील की इस बात से साफ हो गया है कि अथिया और राहुल का बेबी अप्रैल में होने वाला है. हालांकि सटीक तारीख का पता नहीं है.
यह भी पढ़ें- Anushka Sharma से Athiya Shetty तक, इन बॉलीवुड हसीनाओं ने रचाई क्रिकेटर्स से शादी
सुनील ने बेटी अथिया को बताया सुंदर
इस बीच सुनील शेट्टी ने प्रेग्नेंसी की खूबसूरती के बारे में बात करते हुए अपनी बेटी और अपनी पत्नी की तारीफ की. एक्टर ने कहा कि महिलाएं हमेशा ही सुंदर लगती हैं, लेकिन उनकी पत्नी माना शेट्टी जब प्रेग्नेंट थीं, तो वह सबसे ज्यादा सुंदर दिखती थीं और उनकी बेटी भी ऐसी ही दिखती हैं. उन्होंने कहा, '' मैं अथिया को देखता हूं और वह सबसे खूबसूरत लग रही है.
बीते साल अथिया-केएल ने अनाउंस की थी प्रेग्नेंसी
अथिया और केएल राहुल ने पिछले साल एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी की खबर अनाउंस की थी. जिसमें उन्होंने लिखा था, '' हमारा खूबसूरत आशीर्वाद जल्द आ रहा है. 2025. बता दें कि अथिया और केएल ने साल 2023 में सुनील शेट्टी के खंडाला फार्म हाउस में शादी की थी. शादी के दौरान परिवार और करीबी दोस्त मौजूद थे. वहीं, केएल इन दिनों दुबई में हो रही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में व्यस्त हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Suniel Shetty, KL Rahul, Athiya Shetty
किस दिन पेरेंट्स बनेंगे KL Rahul-Athiya Shetty, Suniel Shetty ने किया खुलासा