बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच (Casting Couch) की कई शॉकिंग घटनाएं सामने आ चुकी हैं. कई एक्ट्रेसेस ने इसपर खुलकर बात की और आपबीती बताई है. पर क्या आपको खूबसूरत एक्ट्रेस ईशा शरवानी (Isha Sharvani) याद हैं, जिन्होंने सुभाष घई की म्यूजिकल फिल्म किसना से डेब्यू किया था. एक्ट्रेस भले ही फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव नहीं हैं पर वो कई बार चर्चा में आ जाती हैं. ईशा एक्टिंग के अलावा अपने शानदार डांस मूव्स के लिए भी जानी जाती था. हालांकि ईशा ने एक बार खुद बताया था कि एक हीरो ने उनसे फिल्म के बदले शॉकिंग शर्त रखी थी.
सिद्धार्थ कन्नन को दिए एक इंटरव्यू में ईशा शरवानी ने खुद कास्टिंग काउच के बारे में बताया था. उन्होंने बताया कि एक हीरो ने कहा था अगर तुम्हें इस फिल्म में काम करना है तो तुम्हें मेरे साथ सोना होगा. ईशा ने कहा कि एक मेल स्टार्स से ऐसी बात सुनकर वह डर गई थीं. उन्होंने कहा 'जब सुपरस्टार ने सेक्सुअल फेवर मांगा तो मैं बहुत डर गई थी. मैं धीरे से उठी और वहां से भाग गई. इसके बाद मैंने उसे कॉल किया और मना कर दिया.'
उन्होंने आगे कहा 'मैं फिजिकल खुद को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहती थी. जब उसने ये बात कही तो मेरे दिमाग में केवल यह चल रहा था कि मैं उठकर यहां से भाग जाऊं.'
ये भी पढ़ें: 16 की उम्र में इस TV एक्ट्रेस ने झेला Casting Couch का दर्द
ईशा की डांसिंग स्किल्स देख सुभाष ने उन्हें किसना में लीड रोल दिया था. आज भले ही ईशा फिल्मों में एक्टिव नहीं हैं लेकिन वह केरल में अपनी मां के दक्षा सेठ डांस एकेडमी में लीड डांसर हैं.
ये भी पढ़ें: 'रोल के बदले करना होगा कॉम्प्रोमाइज', जानें क्या हुआ जब Saiyami Kher के सामने महिला ने रखी ऐसी शर्त
इस क्रिकेटर संग था रिश्ता
ईशा पूर्व क्रिकेटर जहीर खान के साथ अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में रहीं पर 2012 में दोनों का ब्रेकअप हो गया. सालों बाद जहीर ने सागरिका घटगे से शादी कर ली. अब ईशा एक सिंगल मदर हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
एक्टर की शॉकिंग डिमांड से तंग आकर इस एक्ट्रेस ने छोड़ दी थी फिल्म इंडस्ट्री, अब कर रही हैं ये काम