डीएनए हिंदी: Salman Khan: महीनों की अटकलों के बाद सलमान खान (Salman Khan) ने आधिकारिक तौर पर अपनी आने वाली फिल्म - किसी का भाई... किसी की जान का ऐलान कर दिया है. इस फिल्म का ऐलान करते हुए सलमान खान ने अपने लुक को भी शेयर किया है. खास बात यह कि सुपरस्टार ने अपनी फिल्म का ऐलान बॉलीवुड इंडस्ट्री में 34 साल पूरे होने पर किया है. वीडियो के जरिए सलमान खान ने कहा, "34 साल पहले अब 34 साल बाद अब भी है. मेरे जिंदगी की जर्नी कहीं से भी शुरू हुई, जो अभी भी 2 शब्दों से मिलकर बनी है. मेरा साथ देने के लिए धन्यवाद."
#KisiKaBhaiKisiKiJaan pic.twitter.com/n5ZPs5lsUc
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) August 26, 2022
ये भी पढ़ें - Salman Khan ने कैसी बना डाली अपनी हालत? नया लुक देखकर चौंक गए फैंस
सलमान शोल्डर कट के साथ अपने बिल्कुल नए लुक में नजर आ रहे हैं. इस लुक में वह लंबे हेयरस्टाइल के साथ दिख रहे हैं. इस पोस्ट के साथ उन्होंने फिल्म के टाइटल का भी शायद खुलासा कर दिया है. पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'किसी का भाई... किसी का जान'. कई रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा था कि सलमान खान की फिल्म का नाम कभी ईद कभी दीवाली है, लेकिन बाद में खबरें आईं कि इसका नाम भाईजान है.
ये भी पढ़ें - शाहरुख-सलमान से लेकर आमिर खान तक, इन स्टार्स में कौन है सबसे ज्यादा अमीर? देखें पूरी लिस्ट
सलमान खान ने 26 अगस्त, 1988 को फिल्म बीवी हो तो ऐसी से अपनी शुरुआत की. फिल्म में सलमान का छोटा रोल था लेकिन एक साल बाद 1989 में उन्होंने मैंने प्यार किया के साथ लाखों फैंस के दिलों में अपनी पहचान बनाई. इन 34 साल में उन्होंने कई मशहूर फिल्मों में काम किया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बॉलीवुड में 34 साल पूरे होने पर Salman Khan ने दिया फैंस को तोहफा, सामने आया नया लुक