किरण राव (Kiran Rao) बॉलीवुड की बेहतरीन डायरेक्टर हैं और वह फिल्म इंडस्ट्री के स्टार एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) की एक्स वाइफ हैं. किरण राव ने बॉलीवुड में कई बेहतरीन फिल्में तैयार की हैं, जिसमें से उनकी फिल्म धोबी घाट (Dhobi Ghat) और लापता लेडीज (Laapataa Ladies) शामिल है. हाल ही में लापता लैडिज को आईफा अवॉर्ड्स 2025(IIFA Awards) में 10 अवॉर्ड्स हासिल हुए थे. 2023 की इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला. फिल्म की सफलता के बीच किरण राव ने आमिर खान को लेकर एक हैरान करने वाला बयान दिया है.
दरअसल, फिल्म क्रिटिक अनुपमा विनोद चोपड़ा के साथ बातचीत के दौरान किरण राव ने आमिर खान और अपनी सफल फिल्म लापता लेडिज को लेकर बात की. इस दौरान जब अनुपमा ने किरण से पूछा कि लोगों को ऐसी कौन से बात है, जो आपसे नहीं कहनी चाहिए. इसपर डायरेक्टर ने कहा कि मुझसे लोग कहते हैं कि आपको और फिल्में बनानी चाहिए, आपको और लापता लेडीज बनानी चाहिए, मुझे लोग लगातार कह रहे हैं कि आपको और लापता लेडीज बनानी चाहिए. लेकिन मैं कहती हूं कि नहीं मैंने पहले ही बना दी.
यह भी पढ़ें- Kiran के लिए Oscar पर्सनल बेनिफिट है, अधिकारों के लिहाज से गांव-छोटे शहरों में आज भी Laapataa हैं Ladies
आमिर की पत्नी कहलाना किरण को नहीं पसंद
लापता लेडीज पर बात को समाप्त करने के बाद किरण ने आमिर को लेकर एक हैरान करने वाली बात कही. दरअसल, उन्होंने कहा कि मुझे इस चीज से नफरत है कि 'आमिर खान की वाइफ'. 'आमिर खान की पत्नी' के रूप में परिचय देना मुझे पागल कर देता है. यह उन्होंने काफी मजाकिया अंदाज में कहा था और वहां पर बैठी ऑडियंस ने इसके बाद तालियां बजाई थीं. इस दौरान अदिति राव किरण के साथ बैठी थी और वो उनका हाथ पकड़ लेती हैं. बता दें कि दोनों कजिन सिस्टर हैं. वहीं किरण की बातों से साफ जाहिर होता है कि वह अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुकी हैं और आज वह इंडस्ट्री की एक जानी मानी फिल्ममेकर हैं.
यह भी पढ़ें- Laapataa Ladies की Oscar में एंट्री पर किरण राव खुश, Aamir Khan ने दिया ये रिएक्शन
16 साल में टूटा आमिर-किरण का रिश्ता
आपको बता दें किरण राव आमिर खान की दूसरी पत्नी है. आमिर और किरण ने साल 2005 में शादी की थी और 2021 में शादी के 16 साल बाद दोनों का तलाक हो गया था. कपल का एक बेटा भी है. आमिर खान ने किरण राव से पहले रीना दत्ता से शादी की थी, जो कि 2002 में टूट गई थी. वहीं, इन दिनों आमिर खान गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं. जिनसे एक्टर ने अपने 60वें जन्मदिन पर मीडिया से मिलवाया था.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Aamir Khan- Kiran Rao: किरण राव और आमिर खान
Aamir Khan की पत्नी सुनना नहीं है Kiran Rao को पसंद, जानें क्यों एक्टर की एक्स वाइफ ने कही ये बात