2024 में आई किरण राव (Kiran Rao) के निर्देशन में बनी फिल्म लापता लेडीज (Laapataa Ladies) काफ चर्चा में रही. फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. इसकी कहानी से लेकर स्टारकास्ट ने भी लोगों का दिल जीता था. यहां तक सामाजिक मुद्दों को बारीकी से दिखाने वाली फिल्म को ऑफिशियल तौर पर 97वें अकादमी अवॉर्ड्स में बेस्ट विदेशी फिल्म की कैटेगरी के लिए चुना था. फिल्म भले ही ऑस्कर नहीं जीत पाई पर ये खूब लाइमलाइट में रही. अब खबरें हैं कि ये फिल्म एक अरबी फिल्म बुर्का सिटी (French Arabic film Burqa City) से कॉपी है.
ट्विटर पर मूवीज रिव्यू नाम के एक पेज ने लापता लेडीज और बुर्का सिटी के एक सीन को शेयर किया है. इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा तो 'घूंघट के पट खोल' से प्रेरित होने के अलावा Laapataa Ladies ने फिल्म बुर्का सिटी के कुछ सीन की नकल की है. ये ऑस्कर के लिए आधिकारिक एंट्री थी.' इस पोस्ट पर तमाम लोग रिएक्ट कर रहे हैं. फिलहाल किरण राव या फिल्म से जुड़े किसी भी सदस्य ने इसको लेकर कुछ नहीं कहा है.
So apart from being inspired by @ananthmahadevan "Ghoonghat ke Pat Khol" , #LaapataaLadies seems to have copied some scenes from Movie "Burqa City"
— Movie_Reviews (@MovieReview_Hub) March 31, 2025
This was official entry to oscars 🤣🤣🤣pic.twitter.com/FUPwvnJf1G
प्रतिभा रांटा, नितांशी गोयल, स्पर्श श्रीवास्तव, रवि किश और छाया कदम ने फिल्म में अहम भूमिका निभाई है. ये भले ही बॉक्स ऑफिस पर खास कमाई नहीं कर पाई पर इसने ओटीटी पर खूब सुर्खियां बटोरी. यहां तक कि इसे Imdb ने भी 8.4 का धांसू रेटिंग दी है.
ये भी पढ़ें: Drishyam से लेकर Laapataa Ladies तक, Netflix पर इन 5 फिल्मों का है जलवा, मिली सबसे ज्यादा रेटिंग
बता दें कि लापता लेडीज भारत में लैंगिक समानता और महिला सशक्तिकरण के बारे में है. यह फिल्म दो दुल्हनों की कहानी है, जो 2001 में ट्रेन यात्रा के दौरान बदल जाती हैं. फिल्म से हर एक कलाकार ने शानदार एक्टिंग कर एक मजबूत संदेश दर्शकों के सामने पेश किया है.
ये भी पढ़ें: IIFA Awards 2025: Laapataa Ladies का रहा दबदबा, Kartik Aaryan ने मारी बाजी, यहां देखें पूरी विनर लिस्ट
फिल्म को मिले कई IIFA अवॉर्ड
बेस्ट परफॉर्मेंस इन लीड रोल (महिला) के लिए लापता लेडीज की नितांशी गोयल, किरण राव को बेस्ट डायरेक्शन, रवि किशन को सपोर्टिंग रोल में बेस्ट परफॉर्मेंस (पुरुष), बिप्लब गोस्वामी को बेस्ट स्टोरी इन पॉपुलर कैटेगरी (ओरिजनल), प्रतिभा रांटा को बेस्ट डेब्यू (महिला) जैसे कई अवॉर्ड से नवाजा गया था.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Laapataa Ladies
अरबी फिल्म से कॉपी की गई है किरण राव की Laapataa Ladies? इंटरनेट पर इस वजह से छिड़ी बहस