बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे एक्टर और एक्ट्रेस हैं, जो सालों तक काम करने और हिट फिल्में देने के बाद लापता हो गए. वहीं, आज हम एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ फिल्म मोहब्बतें (Mohabbatein) में नजर आ रहे हैं. ये एक्ट्रेस है किम शर्मा (Kim Sharma), जो इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री से दूर चल रही हैं. हालांकि कई बार उनको लेकर खबरें आती रहती हैं.

इन दिनों किम शर्मा सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और बॉलीवुड स्टार्स के चेहरे ओरी के मैनेजर के तौर पर चर्चा में बनी हुई है. दरअसल, किम अब ओरी की मैनेजर हैं. वह ओरी की मार्केटिंग और पब्लिक इमेज का काम संभाल रही हैं. इस तरह से ओरी को एक बड़ा ब्रांड बनाने में किम का बड़ा हाथ है.

यह भी पढ़ें- Kim Sharma और Leander Paes की राहें हुईं अलग? शादी की खबरों के बीच क्यों आईं ब्रेकअप की शॉकिंग न्यूज

किम ने खोला ओरी को लेकर राज

दरअसल, कुनिका सदानंद के पॉडकास्ट में किम शर्मा ने ओरी को लेकर बात की है. उन्होंने बताया, '' तो ओरी के इर्द गिर्द मिस्ट्री उस रणनीति का एक बड़ा हिस्सा है, जिसका इस्तेमाल हम एक पहेली बनाने के लिए करते हैं. इसलिए हम कभी भी उसके इर्द गिर्द के सवालों का जवाब नहीं देते हैं. 

किम ने आगे बताया कि, '' मुझे लगता है कि वह पिछले कुछ वक्त में हुए सबसे सफल सोशल एक्सपेरिमेंट में से एक है. वह एक बहुत दिमागदार, बहुत इंटेलिजेंट और बहुत टार्गेटेड है हम ऐसा कभी नहीं कहते हैं कि वह कोई इंफ्लूएंसर नहीं है. वह एक सेलिब्रिटी है. मुझे लगता है कि वह बहुत सी लिमिट्स, बाउंड्री, बक्सों या टाइटल्स से आगे निकल चुके हैं. वह बहुत टैलेंटेड शख्स हैं और हर तरह से एक सेलिब्रिटी हैं. वह किसी भी काम को करने वाले व्यक्ति जितना ही अटेंशन खींचते हैं.

यह भी पढ़ें- स्टेडियम में जश्न के दौरान ओरी ने Urvashi Rautela को किया Kiss, एक्ट्रेस ने दिया चौंकाने वाला रिएक्शन, VIDEO

कौन है ओरी

बता दें कि ओरी, जिनका असली नाम ओरहान अवात्रामणि है. जो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में बने रहते हैं. अक्सर ही ओरी को बॉलीवुड के टॉप स्टार्स के साथ देखा गया है. ओरी बॉलीवुड सेलेब्स की बड़ी-बड़ी पार्टी में लाइमलाइट में रहते हैं. इसके अलावा वह अपने महंगे कपड़ो, गाड़िया को लेकर भी खूब चर्चा में बने रहते हैं. 

किम शर्मा इन फिल्मों के बाद हुईं इंडस्ट्री से दूर

किम शर्मा को लेकर बात करें तो उन्होंने साल 2000 में आदित्य चोपड़ा की रोमांटिक फिल्म मोहब्बतें से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस मूवी में शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय जैसे बड़े स्टार्स नजर आए थे. फिल्म जबरदस्त हिट रही थी. इस फिल्म के चलते किम ने काफी पॉपुलैरिटी हासिल की थी. हालांकि इसके बाद उन्हें इंडस्ट्री में कुछ खास सफलता नहीं मिली. दरअसल, इसके बाद वह तुमसे अच्छा कौन है, खड्डे, नहले पे दहला, मनी है तो हनी है जैसी फिल्मों में काम किया, जो कि बॉक्स ऑफिस पर असफल रहीं.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Kim Sharma Who Is Orry Manager Worked With Shah Rukh Khan In Mohabbatein reveal Orhan Awatramani Success Secret
Short Title
Shah Rukh Khan की इस एक्ट्रेस ने Orry को बनाया करोड़पति, कभी बॉलीवुड में था जलवा
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Orry, Kim sharma
Caption

Orry, Kim sharma

Date updated
Date published
Home Title

Shah Rukh Khan की इस एक्ट्रेस ने Orry को बनाया करोड़पति, कभी बॉलीवुड में था इनका जलवा

Word Count
525
Author Type
Author