डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) अपनी फिल्मों के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं. इसी साल फरवरी में उन्होंने एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) के साथ शादी की थी. इसके बाद कई मौकों पर एक्ट्रेस अपने ससुराल वालों के साथ नजर आती रही हैं. वहीं उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक रैंप वॉक के दौरान कियारा की सासू मां रिम्मा मल्होत्रा (Sidharth Malhotra mother) ​​ने उनपर जमकर प्यार लुटाया. कियारा ने डिजाइनर फाल्गुनी और शेन पीकॉक के लिए इंडिया कॉउचर वीक 2023 में शोस्टॉपर बनकर बार्बी वाली वाइब्स दी थी.

विरल भयानी ने कियारा आडवाणी के कई सारे वीडियो शेयर किए थे. लंबे समय के बाद कियारा को रैंप पर देखा गया. वो डिजाइनर फाल्गुनी और शेन पीकॉक के लिए इंडिया कॉउचर वीक में शोस्टॉपर बनी थीं. पिंक कलर के इस आउटफिट में कियारा बला की खूबसूरत लग रही थीं. उनके लुक्स पर फैंस की निगाहें टिक गई हैं. वही रैंप पर वॉक करते समय उनके पति सिद्धार्थ मल्होत्रा की मां रिम्मा मल्होत्रा ​​ने उन्हें सपोर्ट किया और उन्हें चियर कर फ्लाइंग किस दी. दिल्ली में हुए इस इवेंट की कई वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं. 

ये भी पढ़ें: Shah Rukh Khan की Jawan में कियारा आडवाणी ने मारी एंट्री? जानें क्या है एक्ट्रेस का रोल

एफडीसीआई (फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया) इंडिया कॉउचर वीक (आईसीडब्ल्यू) की शुरुआत मंगलवार रात फाल्गुनी शेन पीकॉक के उद्घाटन शो के साथ हुई. कियारा आडवाणी इन डिजाइनर के लिए शोस्टॉपर बनीं जिन्होंने फैशन शो में अपना नया कलेक्शन दिखाया. इस हॉट पिंक ब्रालेट और स्लिट स्कर्ट में एक्ट्रेस बार्बी जैसा जादू रैंप पर बिखेर रही थीं.

ये भी पढ़ें: शादी के बाद Kiara Advani को सुननी पड़ी भद्दी बातें, बोलीं 'पति को नहीं बताया क्योंकि...'

इस दौरान सबका ध्यान कियारा की सास रिम्मा मल्होत्रा पर था. वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही कियारा रैंप पर आईं तो आगे ऑडियंस में बैठी उनकी सास रिम्मा मल्होत्रा उन्हें देख जमकर चियर करने लगीं और उन्हें फ्लाइंग किस भी दिया. कियारा ने भी अपने हाथों से दिल बनाया. फैंस इस वीडियो को देख दोनों सास बहू की जोड़ी की जमकर तारीफ कर रहे हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Kiara Advani sidharth malhotra mother exchange flying kiss ramp walk video viral fans praised for barbie look
Short Title
कियारा आडवाणी की रैंप वॉक देख फिदा हुईं सासू मां,
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Kiara Advani कियारा आडवाणी
Caption

Kiara Advani कियारा आडवाणी

Date updated
Date published
Home Title

कियारा आडवाणी की रैंप वॉक देख फिदा हुईं सासू मां, जमकर बहूरानी को दिए फ्लाइंग किस