बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Adani) ने बीते दिनों फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की. एक्ट्रेस और उनके पति सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने पेरेंट्स बनने का ऐलान किया था जिसके बाद से फैंस काफी खुश हैं. ऐसे में उनके चाहने वाले बेबी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं इस ऐलान के अगले ही दिन एक्ट्रेस मुंबई में स्पॉट हुई थीं जहां उनका प्रेग्नेंसी ग्लो साफ दिख रहा था. इसी बीच खबरें आ रही हैं कि कियारा ने रणवीर सिंह की डॉन 3 को छोड़ दिया है. उन्होंने ये कदम अपनी प्रेग्नेंसी के चलते उठाया है.
खबरें थीं कि कियारा रणवीर सिंह की डॉन 3 में लीड रोल निभाने वाली हैं. वहीं पिंकविला की एक रिपोर्ट में सामने आया कि कियारा आडवाणी ने फरहान अख्तर की डॉन 3 की जगह अपनी निजी जिंदगी को प्राथमिकता देने का फैसला किया है और इस फिल्म को छोड़ दिया है. हालांकि इसपर ना ही एक्ट्रेस ने और ना ही मेकर्स ने मुहर लगाई है.
बता दें कि कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बीते दिनों पोस्ट शेयर कर ये गुड न्यूज दी थी और इसके कैप्शन में लिखा 'हमारे जीवन का सबसे बड़ा तोहफा. जल्द ही आ रहा है.' कपल ने 7 फरवरी 2023 को धूमधाम से जैसलमेर में शादी की थी. वहीं इन दिनों एक्ट्रेस ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ वॉर 2 की शूटिंग में व्यस्त हैं.
ये भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी के ऐलान के अगले ही दिन काम पर लौटीं Kiara Advani, चेहरे पर ग्लो देख फैंस हुए कायल
कब आएगी Don 3
डॉन 2 फरहान अख्तर के निर्देशन में बन रही है जिसमें रणवीर सिंह लीड रोल में हैं. कहा जा रहा है कि फिल्म 2025 में रिलीज हो सकती है. हालांकि खबरें आईं कि इसे कुछ और वक्त लगने वाला है और इसकी रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया गया है. डॉन 3 में रणवीर सिंह ने शाहरुख खान की जगह ली और इस ऐलान से दर्शकों का मिला जुला रिएक्शन देखने को मिला था. डॉन 3 में कियारा आडवाणी भी नजर आने वाली थीं, वो रोमा के रोल में नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें: Kiara Advani अपनी बेटी में चाहती हैं Kareena Kapoor की ये क्वालिटी, एक्ट्रेस ने किया खुलासा
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Don 3 Ranveer Singh and Kiara Advani
प्रेग्नेंसी के ऐलान के बाद Kiara Advani ने लिया बड़ा फैसला, छोड़ी Don 3!