बॉलीवुड के स्टारकपल कियारा आडवाणी (Kiara Adani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) जल्द पेरेंट्स बनने वाले हैं. शुक्रवार को कपल ने फैंस के साथ ये गुड न्यूज शेयर की थी. शादी के 2 साल बाद ​​वो अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं, ऐसे में फैंस इस खबर से काफी खुश हैं. वहीं ऐलान के एक दिन बाद ही कियारा तो मुंबई में स्पॉट किया गया. उन्होंने इस दौरान पपराजी को जमकर पोज दिए और वो काफी खुश भी नजर आ रही थीं. फैंस ने वीडियो पर कमेंट कर ये भी कहा कि एक्ट्रेस (Kiara Advani pregnant) के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ नजर आ रहा है. 

पपराजी पेज विरल भयानी ने वीडियो शेयर किया है जिसमें कियारा आडवाणी मुंबई में एक स्टूडियो के बाहर नजर आईं. जैसे ही पपराजी ने उन्हें देखा तो उनका स्वागत खुशी से किया और कहा 'बधाई हो. हम मामा बनने वाले हैं.' इसपर कियारा ने एक मुस्कुराते हुए सबको 'धन्यवाद' कहा. एक्ट्रेस के फेस पर ग्लो देख फैंस काफी तारीफ कर रहे हैं और उन्हें शुभकानाएं दे रहे हैं. लुक की बात करें तो कियारा इस दौरान व्हाइट कलर के आउटफिट में बेहद कैजुअल अंदाज में नजर आईं. 

ये भी पढ़ें: दो से तीन होने जा रहे हैं Kiara Advani और Sidharth Malhotra, फैंस को दिया सबसे बड़ा तोहफा

इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा 'बेस्ट मॉमी टू बी', एक और ने लिखा 'प्रेग्नेंसी ग्लो नजर आ रहा है.' वहीं कई फैंस ने उन्हें ख्याल रखने को भी कहा है. फिलहाल इस खबर से सेलेब्स और उनके चाहने वाले काफी एक्साइटेड हैं. 

ये भी पढ़ें: Kiara-Sidharth ने यूं मनाई अपनी दूसरी सालगिरह 

बीते दिन कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने पोस्ट शेयर कर गुड न्यूज दी थी और इसके कैप्शन में लिखा 'हमारे जीवन का सबसे बड़ा तोहफा. जल्द ही आ रहा है.' बता दं कि इसी साल 7 फरवरी को सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी की शादी को दो साल पूरे हो गए हैं. उन्होंने 2023 में धूमधाम से जैसलमेर में शादी की थी.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
kiara advani pregnancy glow FIRST Appearance Post Pregnancy Announcement arrived at studio post instagram husband sidharth malhotra
Short Title
प्रेग्नेंसी के ऐलान के अगले ही दिन काम पर लौटीं Kiara Advani
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Kiara Advani pregnancy
Caption

Kiara Advani pregnancy

Date updated
Date published
Home Title

प्रेग्नेंसी के ऐलान के अगले ही दिन काम पर लौटीं Kiara Advani, चेहरे पर ग्लो देख फैंस हुए कायल

Word Count
368
Author Type
Author