बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म गेम चेंजर (Game Changer) को लेकर चर्चा में हैं. उनके साथ फिल्म में साउथ के सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) नजर आने वाले हैं. इसी बीच कियारा को लेकर परेशान करने वाली खबर सामने आई. बताया जा रहा है कि तबीयत खराब होने के कारण उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसके चलते वो फिल्म के प्रमोशनल इवेंट में शामिल नहीं हुईं. वहीं उनकी टीम ने इसको लेकर बड़ा खुलासा कर दिया है.
न्यूज18 की खबर की मानें तो कियारा को आज सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि, उनके अस्पताल में भर्ती होने का कारण साफ नहीं हो पाया था. ये खबर आग की तरह फैल गई थी. अब मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि उनके प्रवक्ता ने इस मामले पर सफाई दी है. उन्होंने कहा 'कियारा आडवाणी को अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया है. उन्हें थकान के कारण आराम करने की सलाह दी गई है क्योंकि वो लगातार काम कर रही हैं.'
दरअसल एक्ट्रेस को मुंबई में उनकी फिल्म गेम चेंजर के ट्रेलर लॉन्च और प्रेस मीट में शामिल होना था, लेकिन वो वहां नहीं आ सकीं. इसके बाद ही कहा गया कि वो अस्पताल में भर्ती हैं. हालांकि अब साफ हो गया है कि कियारा ठीक हैं.
ये भी पढ़ें: Game Changer trailer: आखिरकार Ram Charan के फैंस को मिला नए साल का तोहफा, इंटरनेट पर ट्रेलर ने मचाया तहलका
कब रिलीज होगी Game Changer
राम चरण और कियारा आडवाणी स्टारर गेम चेंजर 10 जनवरी 2025 यानी इसी महीने रिलीज होगी. इसे तेलुगु, तमिल और हिंदी में सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. राम चरण इसमें डबल रोल में दिखेंगे. उनके अलावा अंजलि, एसजे सूर्या, श्रीकांत, समुथिरकानी, सुनील और नवीन चंद्रा मूवी में नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें: 2025 में बड़े पर्दे पर धमाल मचाएंगी ये 8 नई जोड़ियां
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Kiara Advani की नहीं बिगड़ी तबीयत! इस वजह से Game Changer के इवेंट में नहीं हुईं शामिल