रविवार को IIFA अवॉर्ड्स 2025 (IIFA Awards 2025) के सिल्वर जुबली समारोह था. इस मौके पर तमाम बॉलीवुड स्टार्स पहुंचे थे. जिसमें कई बॉलीवुड फिल्मों और सीरीज को अवॉर्ड दिया गया है. इस बीच निर्माता बोनी कपूर (Boney Kapoor) ने भी अपनी बेटी खुशी कपूर (Khushi Kapoor) और बेटी जाह्नवी (Janhvi Kapoor) को लेकर बात की. उन्होंने आईफा के ग्रीन कार्पेट पर मीडिया से बातचीत करते हुए अपनी दोनों बेटियों पर खूब प्यारा लुटाया. इस दौरान उन्होंने ये भी खुलासा किया कि वह श्रीदेवी (Sridevi) की एक फिल्म का सीक्वल बनाने की तैयारी कर रहे हैं, जिसमें वह खुशी कपूर को कास्ट करेंगे.
दरअसल, बोनी कपूर ने आईफा ग्रीन कार्पेट पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह खुशी कपूर के साथ श्रीदेवी की आखिरी फिल्म मॉम का सीक्वल बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनकी दोनों बेटियां अपनी मां श्रीदेवी के नक्शेकदम पर चलते हुए अलग अलग फिल्म इंडस्ट्री में काम करने और नाम बनाने की कोशिश कर रही हैं.
बोनी ने मॉम के सीक्वल पर दिया अपडेट
बोनी ने कहा, '' मैंने खुशी की सभी फिल्में देखी हैं. आर्चीज, लवयाप्पा, नादानियां, नो एंट्री के बाद मैं उनके साथ भी एक फिल्म की प्लानिंग बना रहा हूं. यह खुशी के साथ एक फिल्म होगी. यह मॉम हो सकती है. वह अपनी मां के नक्शेकदम पर चलने की कोशिश कर रही हैं. उनकी मां उन सभी भाषाओं में टॉप स्टार थीं, जिसमें उन्होंने काम किया. मुझे उम्मीद है कि खुशी और जाह्नवी भी इसी स्तर के परफेक्शन को हासिल करने में सफल होंगी. 2017 में रिलीज मॉम में श्रीदेवी अहम रोल में थी और इसका डायरेक्शन रवि उदयवार ने किया था.
नो एंट्री को लेकर बोनी कपूर ने कही ये बात
निर्माता ने अपनी प्रोडक्शन में आने वाली फिल्म नो एंट्री के बारे में भी अपडेट शेयर किया है. उन्होंने कहा, '' यह(नो एंट्री) जुलाई-अगस्त में कभी भी रिलीज होगी. इसमें बहुत सी अहम महिलाएं हैं, इसलिए मैं अभी कुछ के बारे में बात नहीं कर सकता. हमने अभी कुछ को फाइनल कर लिया है और कुछ को फाइनल करना है. फाइनल होने के बाद ऑफिशियल घोषणा की जाएगी.
नो एंट्री 2 फिल्म के प्री प्रोडक्शन का काम पहले से ही शुरू हो गया था. हालांकि अभी तक फिल्म की कास्ट को लेकर जानकारी गुप्त रखी गई है. लेकिन कुछ वायरल रिपोर्ट्स के मुताबिक नो एंट्री 2 में वरुण धवन, अर्जुन कपूर और दिलजीत दोसांझ अहम भूमिका में नजर आएंगे. बता दें कि बोनी कपूर की नो एंट्री 2005 की नो एंट्री की सीक्वल फिल्म है. जिसमें सलमान खान, अनिल कपूर, फरदीन खान और बिपाशा बसु, लारा दत्ता, ईशा देओल अहम भूमिका में नजर आईं थी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Khushi Kapoor, Boney Kapoor, Sridevi
Sridevi की इस फिल्म के सीक्वल में नजर आएंगी Khushi Kapoor, Boney Kapoor ने कर दिया कंफर्म