दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) की छोटी बेटी खुशी कपूर (Khushi Kapoor) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर काफी चर्चा में हैं. वो जल्द लवयापा (Loveyapa) में नजर आएंगी. उनके साथ आमिर खान के बेटे जुनैद खान (Junaid Khan) भी लीड रोल में हैं. ये फिल्म दोनों की पहली थिएट्रिकल रिलीज है. इसी बीच खुशी की एक फोटो सामने आई है जिसने हलचल मचा दी है. इस फोटो में वो एक शख्स के साथ काफी क्लोज नजर आ रही हैं. हालांकि उस शख्स का फेस नहीं दिख रहा है.
खुशी कपूर ने एक फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की जिसमें वो एक मिस्ट्री मैन के साथ नजर आईं. इस मिरर सेल्फी में एक्ट्रेस इस शख्स को गले लगाती हुई नजर आ रही और उसके चेहरे पर मुस्कान थी. इसे देख के लोग कयास लगा रहे हैं कि ये इब्राहिम अली खान या उनके कथित बॉयफ्रेंड वेदांग रैना हो सकते हैं. या फिर लोग उसे जुनैद खान भी बता रहे हैं. कैप्शन में खुशी ने लिखा 'वो ग्रिड तक पहुंच गया, जल्द ही आपके दिलों तक पहुंच जाएगा.'
ये भी पढ़ें: Janhvi-Suhana से हो रही Rasha Thadani की तुलना, Raveena Tandon की बेटी ने यूं किया रिएक्ट
लवयापा में जुनैद खान और खुशी कपूर पहली बार साथ नजर आ रहे हैं. ये दोनों स्टारकिड्स की पहली थिएटर रिलीज है. इस रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा को आज की जनरेशन पसंद करेगी. फिल्म अगले महीने यानी कि 7 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें: इस दिवंगत एक्ट्रेस के जबरा फैन हैं Aamir Khan, आज तक होता है इस बात का मलाल
Vedang Raina को डेट कर रहीं Khushi?
खुशी कपूर और वेदांग रैना अक्सर ही अपनी डेटिंग रूमर्स को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. कई बार दोनों को एक साथ देखा गया है. हालांकि इन खबरों को लेकर कभी भी किसी ने रिएक्ट नहीं किया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Khushi Kapoor खुशी कपूर
कौन है Khushi Kapoor का मिस्ट्री मैन? सोशल मीडिया पर छाई कोजी फोटो