डीएनए हिंदी: दंगल और छिछोरे जैसी शानदार फिल्मों को डायरेक्ट करने वाले फिल्ममेकर नितेश तिवारी इन दिनों अपनी फिल्म रामायण (Nitesh Tiwari Ramayan) को लेकर काफी चर्चा में हैं. इस फिल्म में लीड रोल निभाने वाले स्टार्स के भी नाम सामने आ चुके हैं. कई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) भगवान राम (Lord Ram), साई पल्लवी (Sai Pallavi) माता सीता (Sita) और यश (Yash) रावण (Ravana) का रोल निभाने वाले हैं. इसी बीच अब यश की फीस को लेकर भी बड़ी बात सामने आई है.

हिंदुस्तान टाइम्स के एक करीबी सूत्र की मानें तो सुपरस्टार यश रामायण का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हैं. इस फिल्म से वो बॉलीवुड में एंट्री कर रहे हैं. सूत्र का कहना है 'उन्हें पता है कि उनके पास केजीएफ का तीसरा पार्ट भी है, लेकिन उन्होंने दोनों फिल्मों के शेड्यूल को मैनेज करने का फैसला किया है.'

सूत्र ने एक्टर की फीस को लेकर भी खुलासा किया. उन्होंने कहा 'फिल्म के लिए यश 100 करोड़ से 150 करोड़ के बीच चार्ज कर रहे हैं. बाकी फीस शूटिंग के दिनों पर भी निर्भर करेगी.'

ये भी पढ़ें: Adipurush ट्रोलिंग के बाद भी फिर पर्दे पर दिखेगी रामायण, जानें इस बार क्या होगा खास

यश की फीस की चर्चा इसलिए भी हो रही है क्योंकि प्रभास ने आदिपुरुष में राम का रोल निभाने के लिए करोड़ों की फीस ली थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म में प्रभास ने अपने किरदार के लिए 100 करोड़ रुपये की फीस ली थी. इसके बाद प्रभास सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर बन गए थे. हालांकि अगर यश की फीस वाली बात सच हुई को केजीएफ स्टार सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर बन जाएंगे.

ये भी पढ़ें: K.G.F स्टार Yash निभाएंगे रावण का रोल, राम के लिए सामने आया इस एक्टर का नाम

नितेश तिवारी की रामायण में राम के लिए पहले से ही रणबीर कपूर का नाम तय था. कहा जा रहा था कि आलिया भट्ट को माता सीता के किरदार के लिए चुना गय था पर बाद में उनकी जगह साई पल्लवी को सीता के रोल के लिए फाइनल कर दिया गया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
KGF Star Yash Nitesh Tiwari Ramayana ravana role fees charging 150 Crores ranbir kapoor ram sai pallavi sita
Short Title
'रावण' बनने के लिए Yash ने वसूले इतने करोड़
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
KGF Star Yash
Caption

KGF Star Yash

Date updated
Date published
Home Title

'रावण' बनने के लिए Yash ने वसूले इतने करोड़, फीस जानकर हो जाएंगे शॉक्ड

Word Count
380