केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2) अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. इसका दर्शकों को लंबे वक्त से इंतजार था. वहीं, आज 24 मार्च 2025 को मेकर्स ने फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया है. फिल्म की कहानी इस बार जलियांवाला बाग में अंग्रेजों के द्वारा की गई हजारों हत्याओं के बारे में है. फिल्म का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है. तो चलिए एक नजर डालते हैं फिल्म के टीजर पर.
टीजर की शुरुआत गोलियों की आवाजों से होती है. ये आवाजों उन लोगों की होती हैं जो अंग्रेजों के द्वारा जलियांवाला बाग में मारे जाते हैं. अंग्रेजों ने 10 मिनट तक लगातार फायरिंग की थी और इसमें कई लोग मारे गए थे. टीजर में ये भी बताया गया कि लोगों की हत्याओं के बाद लाशों को और जख्मी लोगों को 12 घंटों तक जलियांवाला बाग में बंद रखा ताकि गिद्ध उन्हें खा सकें और उन चीखीं के बीच एक ललकार उठती है, जो लोगों के लिए इंसाफ की मांग करता है. इस बीच अक्षय कुमार की एंट्री होती है.
यह भी पढ़ें- 'मेरी भक्ति को अगर गलत समझे, 'शिवलिंग विवाद पर Akshay Kumar ने तोड़ी चुप्पी, कह डाली बड़ी बात
18 अप्रैल को रिलीज होगी फिल्म
इस टीजर को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा, '' उसने अपना सिर ऊंचा रखा. उसने उन्हें उनके खेल में हरा दिया. उसने उन्हें बताया कि उन्हें कहाँ जाना है. एक नरसंहार जिसके बारे में भारत को अवश्य जानना चाहिए. साहस में चित्रित एक क्रांति. केसरी चैप्टर 2 का टीजर अभी जारी.18 अप्रैल को दुनिया भर के सिनेमाघरों में.
यह भी पढ़ें- Akshay Kumar-Arshad Warsi की Jolly LLB 3 की रिलीज डेट हुई अनाउंस, जानें कब रिलीज होगी फिल्म
टीजर की दर्शकों ने की तारीफ
वहीं, टीजर रिलीज होने पर लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘’ यह पावरफुल, इंटेस और जोरदार लग रहा है. अब बस फिल्म का इंतजार है. दूसरे ने लिखा, ‘’ ओह भाई बहुत मजेदार लग रहा है और ये गाना तो सच में गजब है. एक और यूजर ने लिखा, ‘’ रोंगटे खड़े कर देने वाला सर जी, टीजर बहुत अच्छा है. यह एक मास्टरपीस होने वाला है.
फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार
केसरी चैप्टर 2 में अक्षय कुमार के अलावा आर माधवन, एक्ट्रेस अनन्या पांडे भी नजर आने वाली हैं. फिल्म 18 अप्रैल को दुनिया भर में रिलीज होगी. बता दें कि यह 2019 की अक्षय कुमार की फिल्म केसरी का सीक्वल है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Kesari 2
Kesari 2 Teaser: खौफनाक आवाजें सुन दहल जाएगा दिल, जलियांवाला बाग में हुई हत्याओं की कहानी बयां करेंगे अक्षय कुमार