डीएनए हिंदी: KBC 14: कौन बनेगा करोड़पति अपने 14वें सीजन का शानदार आगाज होने जा रहा है. शो का पहला ही एपिसोड काफी जोश से भरा होगा क्योंकि आमिर खान (Aamir Khan) और कारगिल युद्ध के वीर शो में शिरकरत करने वाले हैं. आमिर खान (Aamir Khan) ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सवालों का जवाब दिया है और एक बड़ी रकम लेकर अपने घर गए हैं.
लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) स्टार अपनी आने वाली इस फिल्म के प्रमोशन के लिए शो पर आए थे. सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन की तरफ से शेयर नई क्लिप के मुताबिक, आमिर और डीपी सिंह 50 लाख रुपये के सवाल पर फंस गए हैं. आमिर कहते हैं कि सवाल 'कठिन' है, आगे क्या होता है?
ये भी पढ़ें - Gangs Of Wasseypur से Delhi 6 तक, वो फिल्में जहां शहर बन गए थे हीरो
यहां देखें वीडियो
ये भी पढ़ें - Laal Singh Chaddha कब और किस OTT प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज, जानिए पूरी डिटेल
शो का 14वां सीजन 7 अगस्त, रविवार रात 9 बजे से टेलीकास्ट होगा. यह शो भारतीय स्वतंत्रता के 75वें वर्ष का जश्न मनाकर अपनी यात्रा की शुरुआत करेगा. डेब्यू एपिसोड में, 5 पद्म भूषण पुरस्कार विजेता शो की शोभा बढ़ाएंगे, जिसमें बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान, स्वर्ण पदक विजेता मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम, फुटबॉलर सुनील छेत्री और कारगिल युद्ध के दो दिग्गज शामिल हैं.
बता दें कि आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के प्रमोशन में बिजी हैं. अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में करीना कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म रॉबर्ट जेमेकिस की ऑस्कर विजेता 1994 की फिल्म फॉरेस्ट गंप की आधिकारिक हिंदी रीमेक है.फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. वहीं, अब वो आने वाले दिनों में कई रिएलिटी शोज पर अपनी फिल्म प्रमोट करते हुए दिखाई देंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
KBC 14: Amitabh Bachchan के सवालों में पास हुए Aamir Khan, जीत ली है चौंकाने वाली रकम?