महाकुंभ मेला 2025 (Mahakumbh Mela 2025) अब खत्म हो गया है पर इसके तमाम वीडियो अब भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वहीं खास बात ये रही कि इस साल कुंभ मेले में तमाम सेलेब्ल ने भी संगम में आस्था की डुबकी लगाई और कईयों ने इसकी झलक भी शेयर की. इस लिस्ट में एक्ट्रेस कटरीना कैफ (katrina Kaif) का भी नाम शामिल है जो महाकुंभ पहुंची थीं. उन्होंने वहां डुबकी लगाई और संतों का आशीर्वाद लिया. इसी बीच इंटरनेट पर कटरीना के पवित्र स्नान के दौरान उनके इर्द-गिर्द लोगों की भीड़ के वीडियो सामने आए हैं जिसको लेकर रवीना टंडन भड़क गई हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ भी इस महाकुंभ पहुंची थीं. उन्होंने इस दौरान त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई औरसंतों से आशीर्वाद लेते हुए नजर आईं. वहीं सोशल मीडिया पर कटरीना के पवित्र स्नान के दौरान के कई वीडियो सामने आए हैं जो उनके इर्द-गिर्द मौजूद लड़कों ने बनाया है. वीडियो में लोग कटरीना से सेल्फी लेने और उनको फोन में कैद करते दिख रहे हैं. यहां तक कि कुछ लड़के कटरीना के नदी में डुबकी लगाने और प्रार्थना करने के दौरान उनका वीडियो बना रहे हैं और उनका मजाक उड़ा रहे हैं.
वायरल हो रहे वीडियो में एक आदमी कहता है 'ये मैं हूं, ये मेरा भाई है और ये कटरीना कैफ है.' उसके आस-पास मौजूद लोग हंसने लगते हैं. वीडियो ने इंटरनेट पर लोगों को परेशान कर दिया है और कई फैंस तो इससे काफी नाराज हैं. रवीना टंडन ने भी इसपर गुस्सा जाहिर किया है.
ये भी पढ़ें: हिंदू या मुस्लिम, Katrina Kaif का धर्म क्या?
रवीना टंडन ने वायरल हो रहे वीडियो के पोस्ट पर कमेंट कर लिखा 'ये घटिया है. इस तरह के लोग एक ऐसे पल को खराब कर देते हैं जो शांतिपूर्ण और सार्थक होना चाहिए.' एक्ट्रेस के अलावा कई और यूजर्स ने भी इस वीडियो पर गुस्सा जाहिर किया है.
ये भी पढ़ें: Mahakumbh पहुंची Katrina Kaif, लिया संतों से आशीर्वाद, देखें फोटोज
बता दें कि कटरीना से पहले उनके पति विक्की कौशल भी महाकुंभ पहुंचे थे. वह अपनी फिल्म छावा की रिलीज से पहले महाकुंभ पहुंचे थे, जहां उन्होंने भी संगम में डुबकी लगाई थी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Katrina Kaif at Mahakumbh
Katrina Kaif के संगम में स्नान करने का लड़कों ने बनाया वीडियो, भड़कीं रवीना टंडन