डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'फोन भूत' (Phone Bhoot) लंबे इंतजार के बाद शुक्रवार को बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई. गुरमीत सिंह के निर्देशन में बनी हॉरर कॉमेडी फिल्म में कटरीना के साथ ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) और सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) भी लीड रोल निभाते नजर आ रहे हैं. ट्रेलर की तरह ही फिल्म को भी दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. एक तरफ जहां कुछ लोग फिल्म के ह्यूमर की जमकर तारीफ कर रहे हैं तो वहीं, कुछ लोगों को लुभाने में 'फोन भूत' नामकामयाब साबित हुई. इन सब के बीच अब यह फिल्म किसी और वजह से ही चर्चा में आ गई है.
दरअसल, फिल्म की रिलीज के बाद एक यूजर का ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है. इस ट्वीट के हिसाब से 'फोन भूत' में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmāstra: Part One – Shiva) का मजाक बनाया गया है.
यह भी पढ़ें- Selena Gomez नहीं बन पाएंगी मां! इस गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं सिंगर
क्या है पूरा मामला?
ब्रह्मास्त्र बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई. बावजूद इसके दर्शकों के एक हिस्से के साथ-साथ क्रिटिक्स भी फिल्म के डायलॉग्स से नाखुश नजर आए थे. फिल्म के डायलॉग को लेकर कई तरह के मीम्स बने. इसके अलावा फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के गुप्त ठिकाने को गूगल मैप्स में दिखाए जाने पर भी ब्रह्मास्त्र की जमकर खिल्ली उड़ाई गई थी. अब इसे लेकर एक ट्विटर यूजर ने दावा किया है कि फोन भूत में भी ब्रह्मास्त्र के डायलॉग को ट्रोल किया गया है. @ANMOL JAMWAL नाम के यूजर ने ट्वीट कर लिखा, 'आत्माराम की जगह को कैसे ढूंढे, यह तो गूगल मैप्स पर भी नहीं है और हथियार उठाते हुए वह कहता है अस्त्र है तो बटन तो होगा.'
Not the cast of #PhoneBhoot going to a secret hidout of the antagonist and saying:
— ANMOL JAMWAL (@jammypants4) November 4, 2022
'AATMARAM KI JAGAH KO KAISE DHOONDE, YEH TOH GOOGLE MAPS PE BHI NAHI HAI'
or capturing his weapon and saying:
'ASTRA HAI TOH BUTTON TOH HOGA'
👀👀👀👀👀👀👀
फिर क्या था, देखते ही देखते ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. लोग इसे लेकर कई तरह के मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. इस ट्वीट का रिप्लाई करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'इसे कहते हैं इनडायरेक्ट फ्रेंडली एक्स बॉयफ्रेंड को रोस्ट करना. वाह कटरीना.' वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, 'यह तो ब्रह्मास्त्र पर सीधा हमला है.'
यह भी पढ़ें- Urfi Javed को है प्यार की तलाश! Splitsvilla X4 में एंट्री कर मचाएंगी धमाल-Video
हालांकि, इन सब के बीच कुछ यूजर्स ने फोन भूत को ब्रह्मास्त्र कि रिलीज से पहले शूट किए जाने की बात भी कही. इसपर एक यूजर ने लिखा, 'भले ही फिल्म पहले शूट कर ली गई थी लेकिन लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए मेकर्स जानबूझकर डायलॉग्स को डब भी कर सकते हैं.'
यहां देखें लोगों के रिएक्शन-
This is called an indirect friendly roast of an ex boyfriend. Giving a reference of his movie. Wow Katrina. 😂😂😂😂😂
— Faraz Attar (@faraziscrazy) November 4, 2022
He did that too with chikni chameli in bramhastra
— Analytical Eku (@SIN23487597) November 4, 2022
Phone Bhoot was shot before Brahmastra release. Just goes to show dialogue writers in all movies need to pull up their socks. Audience doesn’t tolerate mediocrity now !
— sagar (@alianator07) November 4, 2022
They were desperate to gain attention, so they deliberately dubbed dialogues...
— Rohit Sharma (@Sharma_Ro_Hit) November 4, 2022
Oooh.. they did good job updating the script till the final few months 👀
— Sabhyata | ಸಭ್ಯತಾ (@SabhyataKappali) November 4, 2022
Bhai yehlog #Brahmastra k movie release hone k baad dialogues ko re-dub kiye h kya 😂😂
— Sagar Kumar (@_sagar_2004) November 4, 2022
Jinko reference samjh nhi aa rahi h wohlog #BrahmastraOnHotstar dekhe.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
फोन भूत में कटरीना कैफ ने उड़ाया एक्स बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर का मजाक? लोग बोले- चिकनी चमेली ने बदला...