कटरीना कैफ (Katrina Kaif) अपनी एक्टिंग और अंदाज से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं. वो काफी दिनों से बड़े पर्दे से दूर हैं पर कई इवेंट या पार्टीज में नजर आ जाती हैं. हालांकि इसी बीच एक्ट्रेस अपनी किसी फिल्म को लेकर नहीं बल्कि अपनी दोस्त की शादी को लेकर चर्चा में हैं. कटरीना ने बेस्ट फ्रेंड की शादी की कई फोटोज शेयर की हैं, जिसमें एक्ट्रेस को भी शादी (Katrina Kaif friend wedding) का भरपूर आनंद उठाते हुए देखा जा सकता है.
कटरीना कैफ की दोस्त करिश्मा कोहली की शादी सेरेमनी की अनदेखी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर उन्हें शेयर किया है. इस दौरान लाइट ब्लू कलर के आउटफिट में वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं. शादी की फोटोज के साथ कटरीना ने दुल्हन के लिए एक दिल को छू लेने वाला नोट लिखा है. इन फोटोज में कटरीना कैफ के साथ उनकी बहन इसाबेल कैफ और मिनी माथुर नजर आए.
ये भी पढ़ें: भारत की बुराई सुन Akshay Kumar ने अंग्रेजों की कर दी थी बोलती बंद, 18 साल बाद ये फिल्म थिएटर्स में फिर से देगी दस्तक
कटरीना की दोस्त करिश्मा कोहली इस दौरान काफी खुश नजर आईं. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा के पोस्ट में लिखा 'बेस्ट फ्रेंड्स वेडिंग्स, करिश्मा कोहली आप जैसा कोई नहीं है, 16 साल पहले जब हम पहली बार मिले थे, तब से ही आपकी खुशी और पागलपन ने मेरा ध्यान खींचा और तब से मैंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. आप हमेशा अच्छे और बुरे समय में मेरे साथ रहे हैं, चाहे कुछ भी हो, आप हमेशा मेरे लिए मौजूद हैं, चाहे आपके जीवन में कुछ भी हो रहा हो, आप हमेशा चमकते और उज्ज्वल हैं. आप वास्तव में एक रत्न हैं और आपके पास सबसे दयालु, सबसे उदार और साहसी आत्मा है. मेरे जीवन के लिए सवारी या मरना मैं आपके और मिखाइल के लिए बहुत खुश नहीं हो सकता, उसके रूप में आपको अब तक का सबसे अद्भुत जीवनसाथी मिला है. मैं आप दोनों के लिए बहुत उत्साहित हूं, आपका साथ हमेशा के लिए अब शुरू होता है.'
ये भी पढ़ें: Katrina Kaif के संगम में स्नान करने का लड़कों ने बनाया वीडियो, भड़कीं Raveena Tandon, बोलीं 'बहुत ही घटिया हरकत'
कटरीना इस दौरान आइस ब्लू लहंगा पहना था. उन्होंने अपने लुक को इयररिंग्स, रिंग्स और ब्रेसलेट्स से पूरा किया. उनका मेकअप शानदार लग रहा था और उन्होंने अपने बाल खुले रखे थे. ब्राइड्समेड्स के साथ वो फूलों की सजावट के नीचे बैठी हुई दिखीं.
इससे पहले गेंदा फूल पर अपनी दोस्तों संग डांस करते हुए कटरीना का वीडियो वायरल हुआ था. उनकी अदाएं और डांस देख लोग तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे थे. वीडियो में कैटरीना आइसी ब्लू शिमरी लहंगा पहने नजर आ रही हैं. वो इस आउटफिट में बहुत प्यारी लग रही हैं. उन्होंने ऐसा परफॉर्म किया कि हर कोई देखता ही रह गया.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Katrina Kaif
Katrina Kaif ने दोस्त की शादी में लूट ली सारी महफिल, 'ब्राइड्समेड' बनकर दिखा दिलकश अंदाज