कटरीना कैफ और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) बॉलीवुड के फेवरेट कपल में से एक हैं और फैंस उन्हें काफी पसंद करते हैं. वहीं, कटरीना कैफ (Katrina Kaif) इन दिनों अपनी दोस्त करिश्मा की शादी को एंजॉय कर रही हैं. करिश्मा कोहली की शादी के बाद बीती रात रिसेप्शन पार्टी थी और इस मौके पर कपल साथ नजर आए. दोनों हाथों में हाथ डाले हुए दिखे. जिसका अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, करिश्मा कोहली की रिसेप्शन पार्टी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इस दौरान कटरीना ने पिंक कलर का ऑफ शोल्डर गाउन पहना है, जिसमें वह किसी बार्बी से कम नहीं लग रही हैं. इस दौरान कटरीना बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. वहीं, विक्की कौशल ने ब्लैक कलर का थ्री पीस सूट पहना है, जिसमें वह काफी हैंडसम दिख रहे हैं.
यह भी पढ़ें- हिंदू या मुस्लिम, Katrina Kaif का धर्म क्या?
फैंस ने की कटरीना-विक्की की तारीफ
कटरीना और विक्की को हाथों में हाथ डाले देख फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं और कपल की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, '' दोनों साथ में बहुत सुंदर लग रहे हैं और कटरीना का गाउन. दूसरे यूजर ने लिखा, '' हमारे पसंदीदा कपल. वहीं, इवेंट से बाहर आते हुए विक्की ने कटरीना की बहन इसाबेल कैफ को गले लगाया. वहीं, कटरीना और विक्की की केमिस्ट्री देख एक बार फिर साबित होता है कि वे बॉलीवुड के सबसे फेवरेट कपल में से एक हैं.
यह भी पढ़ें- Katrina Kaif ने दोस्त की शादी में लूट ली सारी महफिल, 'ब्राइड्समेड' बनकर दिखा दिलकश अंदाज
बॉक्स ऑफिस पर छाई विक्की कौशल की फिल्म छावा
काम को लेकर बात करें तो कटरीना आखिरी बार फिल्म मैरी क्रिसमस में नजर आईं थी. वहीं, विक्की कौशल इन दिनों अपनी 14 फरवरी को रिलीज फिल्म छावा को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. जो कि 2025 की ब्लॉकबस्टर साबित हुई है. फिल्म ने भारत में 500 करोड़ से ऊपर का कलेक्शन कर लिया है. इसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Katrina Kaif, Vicky Kaushal
दोस्ती की रिसेप्शन पार्टी में दिखा Katrina Kaif का बार्बी लुक, पति Vicky Kaushal का हाथ थामे आईं नजर