विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) बॉलीवुड के बेस्ट कपल में से एक हैं. दोनों की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं. वहीं, हाल ही में विक्की कौशल  37 साल के हो गए हैं. विक्की के बर्थडे के मौके पर पत्नी कटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी कपल सेल्फी शेयर की है. इस तस्वीर में एक्ट्रेस विक्की के कंधे पर सिर रखे हुए मुस्कुराते हुए नजर आ रही हैं. फोटोज को शेयर करते हुए कटरीना ने लिखा, '' हैप्पी विक्की डे''. 

बॉलीवुड सेलेब्स ने विक्की को जन्मदिन की बधाई दी है. डायरेक्टर जोया अख्तर ने कटरीना के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, '' हैप्पी बी विक्की. एक्ट्रेस करीना ने रेनबो कमेंट किया है. वहीं, विक्की के छोटे भाई सनी कौशल ने कटरीना की पोस्ट पर रेड हार्ट के साथ क्यूटीज कमेंट किया है. इसके साथ ही उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर विक्की को जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दीं. सनी ने लिखा, '' हैप्पी बर्थडे मेरी जान''. इसके साथ उन्होंने विक्की कौशल के बर्थडे की फोटो दिखाई है, जहां पीछे हैप्पी बर्थडे बैनर और गुब्बारे लगे हुए हैं और एक्टर मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

यह भी पढ़ें- Vicky Kaushal Sleep Paralysis: एक्टर विक्की कौशल को हर रात होती है ये परेशानी, कैटरीना कैफ के पति सालों से झेल रहे ये बीमारी

भाई सनी कौशल ने दी जन्मदिन की बधाई

बता दें कि कटरीना कैफ और विक्की कौशल की लव स्टोरी की शुरुआत साल 2019 में हुई थी. जब कटरीना कैफ कॉफी विद करण शो में नजर आईं थी और वहां उन्होंने कहा था कि वह विक्की के साथ काम करना पसंद करेंगी. इसके बाद जब विक्की कौशल, आयुष्मान खुराना के साथ शो पर पहुंचे तो करण जौहर ने इस बारे में उन्हें बताया, तो विक्की काफी हैरान हो गए थे और वो एक्साइटमेंट में बेहोशी का एक्ट करते हुए नजर आए थे. 

ऐसे शुरू हुई थी विक्की-कटरीना की लव स्टोरी

इसके बाद दोनों ने एक अवॉर्ड शो में स्टेज शेयर किया था. जहां पर विक्की कौशल ने मजाक में कटरीना से पूछा था कि आप एक अच्छा सा विक्की कौशल ढूंढ कर शादी क्यों नहीं कर लेती? आखिरकार शादियों का मौसम है. इसके बाद से दोनों के रिलेशनशिप को लेकर अफवाहें उड़ने लगी थी और कपल ने इसके बाद 9 दिसंबर 2021 को परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी कर ली.

यह भी पढ़ें- कभी चॉल में रहा ये एक्टर, झेली गरीबी, फिर 2025 में दे डाली भारत की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म

छावा में नजर आए थे विक्की कौशल

काम को लेकर बात करें तो विक्की कौशल आखिरी बार फिल्म छावा में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने संभाजी महाराज की भूमिका अदा की थी. फिल्म में रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी महारानी येसूबाई के रोल में दिखाई दी थी. छावा में अक्षय खन्ना औरंगजेब के रोल में नजर आए थे. यह मूवी एक रियल लाइफ स्टोरी से इंस्पायर है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था और यह 2025 की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन गई. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Katrina Kaif Celebrate Husband Vicky Kaushal Birthday As Happy Vicky Day Actress Share A Couple Selfie
Short Title
Katrina Kaif ने यूं लुटाया पति Vicky Kaushal पर प्यार, जन्मदिन बधाई देते हुए मना
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Katrina Kaif, Vicky Kaushal
Caption

Katrina Kaif, Vicky Kaushal 

Date updated
Date published
Home Title

Katrina Kaif ने यूं लुटाया पति Vicky Kaushal पर प्यार, जन्मदिन बधाई देते हुए मनाया 'Happy Vicky Day'

Word Count
531
Author Type
Author