डीएनए हिंदी: साल 2022 की हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) एक बार फिर सुर्खियों में है. रिलीज के बाद इस फिल्म को लेकर खूब बवाल हुआ था. वहीं, अब इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI 2022) के क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान जूरी हेड इसरायली फिल्ममेकर नादव लापिड (Nadav Lapid) ने 'द कश्मीर फाइल्स' को प्रोपेगेंडा बेस्ड और वल्गर बताया. इसके बाद से ही एक बार फिर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. सोशल मीडिया पर नादव लापिड का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यूजर्स उनके इस बयान को लेकर खास नाराजगी जता रहे हैं. इसके अलावा बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने भी इजरायली फिल्म मेकर के बयान की जमकर निंदा की है. 

अब तक कई फिल्म मेकर्स और कलाकार नादव लापिड के बयान को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं. इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है अनुपम खेर (Anupam Kher) का. उन्होंने फिल्म को प्रोपेगेंडा बेस्ड बताने को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा, 'झूठ का कद कितना भी ऊंचा क्यों न हो, सच के मुकाबले में हमेशा छोटा ही होता है.' इसके साथ ही एक्टर ने 'द कश्मीर फाइल्स' से अपनी कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं.

यह भी पढ़ें- ऐसा क्या हुआ IFFI में कि The Kashmir Files की चर्चा हर तरफ होने लगी, जानिये पूरा मामला

अनुपम खेर के अलावा एक तरफ जहां फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri), एक्टर दर्शन कुमार (Darshan Kumar) और अशोक पंडित (Ashoke Pandit), रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) ने इस बयान पर पलटवार करते हुए नादव लैपिड की निंदा की तो वहीं, स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) और प्रकाश राज (Prakash Raj) जैसे स्टार्स ने इजराइली डायरेक्टर के साथ सहमति जताई है. 

विवेक अग्निहोत्री सीधे तौर पर विवाद का जिक्र ना करते हुए लिखा, 'सत्य सबसे खतरनाक चीज है. यह लोगों को झूठ बोलने पर मजबूर कर सकता है' तो वहीं, अशोक पंडित ने ट्वीट कर कहा, 'नादव लापिड के 'द कश्मीर फाइल्स' के लिए इस्तेमाल की गई भाषा की मैं आलोचना करता हूं, 3 लाख से भी ज्यादा कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार को चित्रित करना अश्लील नहीं बताया जा सकता.'

 

एक्टर रणवीर शौरी ने भी नादेव लापिड के बयान पर अपनी राय रखते हुए बड़ी बात कही है. एक्टर ने ट्वीट कर लिखा, 'एक फिल्म का इस तरह से वर्णन करने के लिए जूरी की ओर से इस्तेमाल की गई भाषा बेहद गलत है. इसमें से राजनीति की गंध आती है. सिनेमा हमेशा से सच्चाई और बदलाव के मुद्दों पर बनाई गई फिल्मों के लिए जाना जाता है. न कि इसे दबाने या सूंघने के एंजेट के लिए. आईएफएफआई में राजनीतिक अवरसवाद का शर्मनाक प्रदर्शन.'

 

 

गौरतलब है कि स्वरा भास्कर पहले भी द कश्मीर फाइल्स पर सवाल खड़े कर चुकी हैं. वहीं, फिल्म को लेकर एक बार फिर विवाद बढ़ते देख एक्ट्रेस लिखती हैं, 'लीजिए एक बार फिर दुनिया में जगजाहिर हो गया है' इस ट्वीट में एक्ट्रेस ने इशारा किया कि वह भी नादव के बयान से सहमत हैं और उन्हें भी ये फिल्म प्रोपेगेंडा ही लगती है. इसके अलावा प्रकाश राज ने भी द कश्मीर फाइल्सको नफरत का बीज बोने वाली फिल्म बताया था. 

 

 

यह भी पढ़ें- Agnisakshi: शादी के 11 मिनट बाद ही हुआ तलाक, TV शो का वीडियो देख लोग बोले- RIP लॉजिक 

11 मार्च 2022 को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई फिल्म में अनुपम खेर,  मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) और पल्लवी जोशी (Pallavi Joshi) लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म कश्मीरी पंडितों की आपबीती पर बनाई गई है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
The Kashmir Files Controversy Anupam Kher to Ashoke Pandit celebs support film Swara Bhasker Prakash Raj
Short Title
The Kashmir Files को प्रोपेगेंडा बताने पर बटा बॉलीवुड
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
The Kashmir Files को लेकर बॉलीवुड सितारों ने तोड़ी चुप्पी
Date updated
Date published
Home Title

The Kashmir Files को प्रोपेगेंडा बताने पर बटा बॉलीवुड, किसी ने कहा 'बेशर्मी' तो कोई बोला 'राजनीति'