डीएनए हिंदी: साल 2022 की हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) एक बार फिर सुर्खियों में है. रिलीज के बाद इस फिल्म को लेकर खूब बवाल हुआ था. वहीं, अब इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI 2022) के क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान जूरी हेड इसरायली फिल्ममेकर नादव लापिड (Nadav Lapid) ने 'द कश्मीर फाइल्स' को प्रोपेगेंडा बेस्ड और वल्गर बताया. इसके बाद से ही एक बार फिर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. सोशल मीडिया पर नादव लापिड का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यूजर्स उनके इस बयान को लेकर खास नाराजगी जता रहे हैं. इसके अलावा बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने भी इजरायली फिल्म मेकर के बयान की जमकर निंदा की है.
अब तक कई फिल्म मेकर्स और कलाकार नादव लापिड के बयान को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं. इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है अनुपम खेर (Anupam Kher) का. उन्होंने फिल्म को प्रोपेगेंडा बेस्ड बताने को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा, 'झूठ का कद कितना भी ऊंचा क्यों न हो, सच के मुकाबले में हमेशा छोटा ही होता है.' इसके साथ ही एक्टर ने 'द कश्मीर फाइल्स' से अपनी कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं.
झूट का क़द कितना भी ऊँचा क्यों ना हो..
— Anupam Kher (@AnupamPKher) November 28, 2022
सत्य के मुक़ाबले में हमेशा छोटा ही होता है.. pic.twitter.com/OfOiFgkKtD
यह भी पढ़ें- ऐसा क्या हुआ IFFI में कि The Kashmir Files की चर्चा हर तरफ होने लगी, जानिये पूरा मामला
अनुपम खेर के अलावा एक तरफ जहां फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri), एक्टर दर्शन कुमार (Darshan Kumar) और अशोक पंडित (Ashoke Pandit), रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) ने इस बयान पर पलटवार करते हुए नादव लैपिड की निंदा की तो वहीं, स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) और प्रकाश राज (Prakash Raj) जैसे स्टार्स ने इजराइली डायरेक्टर के साथ सहमति जताई है.
विवेक अग्निहोत्री सीधे तौर पर विवाद का जिक्र ना करते हुए लिखा, 'सत्य सबसे खतरनाक चीज है. यह लोगों को झूठ बोलने पर मजबूर कर सकता है' तो वहीं, अशोक पंडित ने ट्वीट कर कहा, 'नादव लापिड के 'द कश्मीर फाइल्स' के लिए इस्तेमाल की गई भाषा की मैं आलोचना करता हूं, 3 लाख से भी ज्यादा कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार को चित्रित करना अश्लील नहीं बताया जा सकता.'
GM.
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) November 29, 2022
Truth is the most dangerous thing. It can make people lie. #CreativeConsciousness
एक्टर रणवीर शौरी ने भी नादेव लापिड के बयान पर अपनी राय रखते हुए बड़ी बात कही है. एक्टर ने ट्वीट कर लिखा, 'एक फिल्म का इस तरह से वर्णन करने के लिए जूरी की ओर से इस्तेमाल की गई भाषा बेहद गलत है. इसमें से राजनीति की गंध आती है. सिनेमा हमेशा से सच्चाई और बदलाव के मुद्दों पर बनाई गई फिल्मों के लिए जाना जाता है. न कि इसे दबाने या सूंघने के एंजेट के लिए. आईएफएफआई में राजनीतिक अवरसवाद का शर्मनाक प्रदर्शन.'
The singling out of a film and the language used to describe it is completely unbecoming of a film jury or critic. It reeks of politics. Cinema has always been the harbinger of truth & change, not an agent to stifle or snuff it. Shameful display of political opportunism at #IFFI.
— Ranvir Shorey (@RanvirShorey) November 28, 2022
गौरतलब है कि स्वरा भास्कर पहले भी द कश्मीर फाइल्स पर सवाल खड़े कर चुकी हैं. वहीं, फिल्म को लेकर एक बार फिर विवाद बढ़ते देख एक्ट्रेस लिखती हैं, 'लीजिए एक बार फिर दुनिया में जगजाहिर हो गया है' इस ट्वीट में एक्ट्रेस ने इशारा किया कि वह भी नादव के बयान से सहमत हैं और उन्हें भी ये फिल्म प्रोपेगेंडा ही लगती है. इसके अलावा प्रकाश राज ने भी द कश्मीर फाइल्सको नफरत का बीज बोने वाली फिल्म बताया था.
Apparently it’s pretty clear to the world ..https://t.co/VQGH6eKcj6
— Swara Bhasker (@ReallySwara) November 28, 2022
SHAME is Official now…#justasking https://t.co/nxq5yoJRe8
— Prakash Raj (@prakashraaj) November 28, 2022
यह भी पढ़ें- Agnisakshi: शादी के 11 मिनट बाद ही हुआ तलाक, TV शो का वीडियो देख लोग बोले- RIP लॉजिक
11 मार्च 2022 को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) और पल्लवी जोशी (Pallavi Joshi) लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म कश्मीरी पंडितों की आपबीती पर बनाई गई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
The Kashmir Files को प्रोपेगेंडा बताने पर बटा बॉलीवुड, किसी ने कहा 'बेशर्मी' तो कोई बोला 'राजनीति'