अक्षय कुमार(Akshay Kumar) स्टारर फिल्म भूल भुलैया(Bhool Bhulaiyaa) बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. जिसके बाद साल 2022 में इस फिल्म का सीक्वल पार्ट आया था. भूल भुलैया 2(Bhool Bhulaiyaa 2) में कार्तिक आर्यन(Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी(Kiara Advani) ने अहम भूमिका अदा की थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. इस 70 करोड़ के बजट में 266 करोड़ से भी ज्यादा का कलेक्शन किया था. फिल्म के सुपरहिट होने के बाद अब मेकर्स इसका तीसरा पार्ट भी लेकर आ रहे हैं. फिल्म की तीसरे पार्ट की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है, जिसकी जानकारी कार्तिक आर्यन ने दी है. 

दरअसल, आज कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में कार्तिक आर्यन अपने घर के मंदिर में पूजा करते हुए और भगवान का आशीर्वाद लेते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- आज मेरे करियर की सबसे बड़ी फिल्म शुरू हो रही है. इस दौरान उन्होंने हैस टैग में शुभ आरंभ और भूल भुलैया 3 लिखा है. 


ये भी पढ़ें- Bhool Bhulaiyaa 2 में Kartik Aryan की फीस जानकर चौंक जाएंगे, मेकर्स ने खर्च किए बजट के आधे पैसे!


फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार

फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी करने वाले हैं और इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के अलावा विद्या बालन और माधुरी दीक्षित नजर जैसे कई कलाकार नजर आने वाले हैं. फिल्म की शूटिंग शुरू होने की जानकारी मिलते ही फैंस की एक्साइटमेंट काफी ज्यादा बढ़ गई है. वहीं, फैंस भी कार्तिक को भूल भुलैया 3 के लिए शुभकामनाएं देते हुए नजर आ रहे हैं. 


ये भी पढ़ें- Koffee With Karan 8 में फिर दिखेगा Karan Johar और Kartik Aaryan का झगड़ा? जाानें क्या है पूरी मामला


दिवाली के मौके पर रिलीज हो सकती है फिल्म

बता दें कि भूल भुलैया में कार्तिक के साथ तृप्ति डिमरी लीड रोल में नजर आएंगी. वहीं, इससे भूल भुलैया 2 में कियारा आडवाणी ने अभिनय किया था. हालांकि कियारा को रिप्लेस कर तीसरे पार्ट में तृप्ति अहम रोल अदा करेंगी. बता दें कि इस फिल्म का तीसरा पार्ट दिवाली 2024 तक रिलीज हो सकता है. 

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

Url Title
Kartik Aaryan Vidya Balan Bhool Bhulaiyaa 3 Shooting Start Actor Share Details On Instagram Post
Short Title
Bhool Bhulaiyaa 3 का हुआ शुभारंभ, Kartik Aaryan ने शूटिंग के पहले दिन लिया भगवान
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Kartik Aaryan
Caption

Kartik Aaryan

Date updated
Date published
Home Title

Bhool Bhulaiyaa 3 का हुआ शुभारंभ, Kartik Aaryan ने शूटिंग के पहले दिन लिया भगवान का आशीर्वाद

Word Count
393
Author Type
Author