डीएनए हिंदी: भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) की सक्सेस के बाद कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फैन फॉलोइंग में जबरदस्त इजाफा हुआ है. वो इस समय अपने करियर के सबसे अच्छे दौर में हैं. इस समय वो कई फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं और अक्सर किसी ना किसी इवेंट में स्पॉट हो जाते हैं. इन दिनों वो जहां भी जाते हैं, फैंस उन पर जमकर प्यार लुटाते हैं और साथ ही कार्तिक भी अपने फैंस के लिए कुछ ऐसा स्पेशल कर जाते हैं कि इंटरनेट पर उनकी जमकर तारीफ हो जाती है.

कार्तिक आर्यन अक्सर अपने किसी जेस्चर फैंस का दिल छू लेते हैं. बीते कुछ दिनों में एक्टर के कई वीडियो वायरल हुए हैं जिसमें वो फैंस के लिए कुछ ऐसा कर बैठे कि उनकी जमकर तारीफ हो रही है. वो अपनी एक्टिंग के साथ ही साथ अपने व्यवहार के चलते भी फैंस के चहेते बने हुए हैं. उनका अंदाज और स्टाइल फैन्स का दिल जीत ही लेता है.

जब स्टेज पर फिसला फैन का पैर, कार्तिक ने ऐसे संभाला  

हाल ही में कार्तिक आर्यन जोधपुर के एक इवेंट में पहुंचे. इस इवेंट का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कार्तिक स्टेज पर खड़े हुए दिखाई दिए. इस दौरान उनसे मिलने की खुशी में उनकी एक फैन भागती हुई स्टेज की तरफ आई पर स्टेज पर पहुंचते ही वो फिसल गई. ये देख कार्तिक ने तुरंत अपना हाथ देकर उसे उठाया.

कार्तिक के इस जेस्चर की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है. साथ ही इस वीडियो को देख लोग कमेंट करते हुए कह रहे हैं कि आपने तो दिल जीत लिया. लोग कार्तिक को जेन्टलमेन भी रह रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: Kartik Aaryan की झोली में गिरी एक और बड़ी फिल्म, इस टाइमलेस रोमांटिक फ्रेंचाइजी में आएंगे नजर

इकोनॉमी क्लास में किया सफर 

कार्तिक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक फ्लाइट के अंदर नजर आ रहे हैं. इस फ्लाइट में कार्तिक बिजनेस क्लास में नहीं, बल्कि इकोनॉमी क्लास में सफर कर रहे हैं.

इकोनॉमी क्लास में सफर कर रहे लोग उन्हें देख हैरान रह जाते हैं पर उनकी खुशी का भी ठिकाना नहीं रह जाता है. सभी लोग अपना-अपना कैमरा निकालकर उनकी फोटो क्लिक करने लगते हैं. कुछ लोग कार्तिक के साथ सेल्फी लेने में जुट जाते हैं. 

ये भी पढ़ें: Kartik Aaryan को देख रोने लगी फैन, एक्टर ने यूं कराया चुप, Video हुआ वायरल

एयरपोर्ट पर कार्तिक को देख रोने लगा नन्हा फैन, एक्टर ने लगाया गले

एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एयरपोर्ट पर एक नन्हा फैन कार्तिक आर्यन को रोते हुए आवाज लगा रहा है. कार्तिक ने जैसे ही फैन की आवाज सुनी वो गेट की तरफ चले गए और उस फैन को गले लगा लिया.

कार्तिक ने अपने इस नन्हे फैन के साथ सेल्फी भी ली और बातें भी की. उन्होंने एक बार फिर ये साबित कर दिया है कि फैंस उनके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं.

ये पहली बार नहीं है जब कार्तिक के वीडियो वायरल हुए हैं. इससे पहले भी कई बार उनके ऐसे वीडियो वायरल हुए हैं जिसे देख लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

 

Url Title
Kartik Aaryan travels economy class returns to airport gate to meet young fan watch viral videos
Short Title
Kartik Aaryan: फैंस के लिए कुछ ऐसा कर गए एक्टर, VIDEO ने जीता दिल
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Kartik Aaryan
Date updated
Date published
Home Title

Kartik Aaryan: फैंस के लिए कुछ ऐसा कर गए एक्टर, VIDEO ने जीता दिल