कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) बॉलीवुड के ऐसे एक्टर हैं, जिसके बारे में जानने के लिए फैंस हमेशा ही एक्साइटेड रहते हैं. वहीं, कार्तिक अक्सर ही अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं. बीते दिनों जहां एक्टर का नाम बॉलीवुड की कई हसीनाओं के साथ जुड़ चुका हैं. वहीं अब एक बार फिर से कार्तिक अपनी आने वाली फिल्म तू मेरी जिंदगी है कि को-स्टार श्रीलीला (Sreeleela) के साथ डेटिंग को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं. इन सभी के बीच कार्तिक ने अपनी डेटिंग रूमर्स और फिल्म के लिए 50 करोड़ फीस लेने को लेकर चल रही अटकलों पर रिएक्ट किया है. 

दरअसल, हाल ही में फिल्मफेयर के साथ  इंटरव्यू में कार्तिक आर्यन से उनकी डेटिंग लाइफ के बारे में पूछा गया. उन्होंने अपने रिलेशनशिप को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा, '' मैं फिलहाल सिंगल हूं और डेटिंग नहीं कर रहा हूं. अतीत में मेरी डेटिंग लाइफ के बारे में बहुत सारी अटकलें लगाई गई थीं, कुछ सच थीं कुछ नहीं.

यह भी पढ़ें- साउथ की इस एक्ट्रेस से पहले, Kartik Aaryan का इन बॉलीवुड हसीनाओं संग जुड़ चुका है नाम

डेटिंग पर बोले कार्तिक

उन्होंने आगे कहा, '' उस समय मैं इस बात से बिल्कुल अनजान था कि लोग मुझे दूसरों के साथ रोमांटिक रूप से जोड़ रहे हैं और मैंने इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया. मीडिया अक्सर ही एक तस्वीर से कहानियां गढ़ देता था, भले ही मैं किसी से अभी-अभी मिला हूं. यह अवास्तविक लगता था और मुझे अपनी डेटिंग लाइफ के बारे में भी अपडेट मिलते थे. समय के साथ मुझे एहसास हुआ कि मुझे ऐसी स्थितियों से निपटने में ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है.

यह भी पढ़ें- Kartik Aaryan कर रहे हैं साउथ की इस हसीना को डेट? एक्टर की मां ने रूमर्स पर तोड़ी चुप्पी

कार्तिक ले रहे हैं 50 करोड़ फीस

इन दिनों कार्तिक और श्रीलीला दोनों ही सिक्किम के गंगटोक में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. इस बीच अटकलें सामने आईं कि वह अपनी एक फिल्म के लिए 50 करोड़ रुपये ले रहे हैं. इसपर उन्होंने कहा, '' क्या मैं अकेल एक्टर हूं, जिसे इतनी कीमत मिली है? कोई भी दूसरों के बारे में नहीं लिखता लेकिन हर कोई मेरे बारे में लिखता है. मेरे पास मेरे चाचा या मेरे पिता या मेरी बहन या मेरी लवर नहीं है, जो आर्टिकल या इंडस्ट्री में मेरे बारे में पॉजिटिविटी फैलाते हैं. यह खबर कहीं और से आ रही है. मुझे कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है. कुछ लोग हैं जो इस फैक्ट से चिढ़ जाते हैं कि लोग इसे अपने दम पर बनाते हैं और वे उस शख्स के बारे में बहुत ज्यादा कहानियां बनाने की कोशिश करते हैं.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Kartik Aaryan React On speculation that he is charging 50 crore for His Upcoming Film Tu Meri Zindagi Hai With Sreeleela
Short Title
'क्या मैं इकलौता एक्टर हूं', Kartik Aaryan अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए ले रहे हैं
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Kartik Aaryan
Caption

Kartik Aaryan

Date updated
Date published
Home Title

'क्या मैं इकलौता एक्टर हूं', Kartik Aaryan अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए ले रहे हैं 50 करोड़ फीस?

Word Count
473
Author Type
Author